एलन मस्क की कंपनी xAI का चैटबॉट ग्रोक पिछले कुछ दिनों से गलत कारणों से चर्चा में बना हुआ है. बिकिनी इमेज ट्रेंड में यह चैटबॉट महिलाओं और बच्चों को अनड्रेस कर रहा है. इसे लेकर भारत सरकार ने भी कंपनी से जवाब मांगा है और ब्रिटेन में भी यह मुश्किलों में फंस चुका है. ब्रिटेन में तो इसके कारण एक्स ऐप पर भी बैन लगाने की तैयारी चल रही है. आइए यह पूरा मामला डिटेल में जानते हैं. 

Continues below advertisement

यूके के पीएम ने दिए सारे ऑप्शन पर विचार के आदेश

ग्रोक चैटबॉट को एक्स प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट किया गया है और कई यूजर ने इससे महिलाओं और बच्चों को आपत्तिजनक पोस्ट बनाकर एक्स समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और डार्क वेब पर शेयर की थी. यह मामला सामने आने के बाद यूके के पीएम कीर स्टार्मर ने मीडिया रेगुलेटर को सभी ऑप्शन पर विचार करने के आदेश दिए हैं. यहां के ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट के तहत इस मामले में अरबों के जुर्माने के साथ-साथ एक्स को ब्रिटेन में बैन भी किया जा सकता है. दूसरी तरफ स्टार्मर ने खुद एक्स से बात की है और आपत्तिजनक कंटेट को हटाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एक्स को इसे सुधारना होगा और हमारे रेगुलेटर को इस मामले में एक्शन लेने की खुली छुट है.

Continues below advertisement

भारत सरकार ने भी लिया कड़ा स्टैंड

ग्रोक एआई के बिकिनी ट्रेंड को लेकर भारत सरकार ने भी कड़ा स्टैंड लिया है. सरकार ने कहा है कि भारत में इस तरह के कंटेट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कंपनी को अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद इस तरह के कंटेट को तुरंत हटाना होगा. इसके जवाब में एक्स की सफाई को सरकार ने स्वीकार नहीं किया और कहा कि कंपनी को यह बताना होगा कि वह भविष्य में इस तरह के ट्रेंड को रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें-

फोल्डेबल आईफोन की लॉन्चिंग से पहले ही इस कंपनी ने कर ली टक्कर देने की तैयारी, लॉन्च करेगी दो नए खास फोन