लंदन: ब्रिटेन ने मंगलवार को बढ़ते अमेरिकी दबाव के आगे झुकते हुए बीजिंग से जवाबी कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद अपने 5G नेटवर्क से चीनी टेलीकॉम हुआवेई को हटाने का आदेश दिया. जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन के 5G नेटवर्क से चीन की हुआवेई को 2027 के अंत तक पूरी तरह हटा दिया जाएगा. ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (एनसीएससी) के हुआवेई पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के असर की समीक्षा के बाद सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की. इससे पहले चीन की इस कंपनी को ब्रिटेन ने अपने 5G नेटवर्क विस्तार में सीमित तौर पर काम करने की अनुमति दी थी.

Continues below advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की अध्यक्षता में हुई एनसीएससी की बैठक में हुआवेई पर मई में लगाए गए नए अमेरिकी प्रतिबंधों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया. इन नए प्रतिबंध से चीनी कंपनी अमेरिकी सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी पर आधारित उत्पादों को प्राप्त नहीं कर सकती है. ब्रिटेन के इस प्रतिबंध के बाद उसके नेटवर्क से हुआवेई का सामान पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.

यह एक निराशाजनक फैसला है- हुआवेई

Continues below advertisement

हुआवेई ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन के फैसले को राजनीतिकरण बताया. वहीं, लंदन में चीन के राजदूत लिउ शियामिंग ने इसे "निराशाजनक और गलत निर्णय" बताया. उन्होंने कहा, "क्या ब्रिटेन अन्य देशों की कंपनियों के लिए एक खुला निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण व्यावसायिक वातावरण प्रदान कर सकता है."

ब्रिटेन के इस फैसले पर निराशा जताते हुए हुआवेई ने बीजिंग में जारी एक बयान में कहा कि यह ब्रिटेन में मोबाइल फोन रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक बुरी खबर है. यह एक निराशाजनक फैसला है. यह ब्रिटेन को धीमी डिजिटल राह पर धकेलने, डिजिटल डिवाइड को बढ़ाने और महंगे बिलों की तरफ ले जाने वाला फैसला है.

ब्रिटेन के डिजिटल मंत्री ओलिवर डाउडेन ने फैसले को बताया सही

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ बैठक के दौरान यह फैसला लिया. इसके लिए कंपनियों को अगले साल से Huawei के नए 5G उपकरण खरीदने और 2027 के अंत तक मौजूदा गियर को बाहर निकालने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, "यह एक आसान निर्णय नहीं है, लेकिन यह ब्रिटेन के दूरसंचार नेटवर्क के लिए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए सही है." डिजिटल मंत्री ओलिवर डाउडेन ने संसद को बताया.

ओलिवर डाउडेन ने आगे कहा कि हुआवेई पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद हमारे साइबर विशेषज्ञों की सलाह पर सरकार ने हुआवेई को हमारे 5G नेटवर्क के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. जनवरी 2021 के बाद ब्रिटेन के 5जी नेटवर्क में कोई भी नई 5जी किट नहीं जोड़ी जाएगी. वहीं, 2027 तक देश का 5जी नेटवर्क हुआवेई से मुक्त होगा.

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ में अब दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगी सरकार

Meghalaya Floods: मेघालय में बाढ़ से 89 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, हालात हुए खराब