Big offer on Tata Play Broadband : अगर आप ब्रॉडबैंड (Broadband) में अच्छे और सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) अपने नाम में बदलाव के बाद ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर भी लेकर आई है. इस ऑफर के तहत अब टाटा प्ले फाइबर (Tata Play Fiber) कस्टमर्स को 1150 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान फ्री में दे रही है. आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है यह ऑफर और आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा.


पहले इस ऑफर को समझें


इस ऑफर का नाम Tata Play Fiber 1150 Plan रखा गया है. इसके तहत आपको 200Mbps पर हाई-स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) की सुविधा मिलेगी. यह ऑफर कंपनी की ओर से चलाए जा रहे Try and Buy स्कीम के तहत है. इसमें यूजर्स को 1 महीना तक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल जाएगी.


इस तरह मिलेगा फायदा


अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको Tata Play Fiber के सर्विस क्वॉलिटी टेस्ट करने के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद आपको 1500 रुपये का वन-टाइम रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा. इसके बाद टीम आपके घर आकर इस ब्रॉडबैंड (Broadband) को इंस्टॉल कर जाएगी. यहां ये भी बताना जरूरी है कि इस प्लान में आपको 1000GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा. यही नहीं जियो फाइबर (Jio Fiber) की तरह ही आपको इस टाइम पीरियड में फ्री लैंडलाइन कनेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी.


ऐसे पा सकते हैं रिफंड


मान लीजिए आपको ट्रायल में टाटा (TATA) की सर्विस या स्पीड अच्छी नहीं लगी और आप रिफंड चाहते हैं तो आपको 30 दिनों के अंदर कैंसल करने के लिए अप्लाई करना होगा. इससे आपको सिक्योरिटी डिजॉजिट का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा, लेकिन 30 दिन के बाद अप्लाई करने पर 500 रुपये काट लिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Apple Service: एप्पल ने कम कर दिया अपनी इस फ्री की सर्विस टाइम, जानिए अब क्या करना होगा


Budget Smartphone: 7000 रुपये की रेंज में आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानिए कहां से खरीद सकते हैं