चीन की सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके मुताबिक अब बच्चे एक हफ्ते में सिर्फ तीन घंटे ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे. सरकार ने शारीरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है. ये नियम ऐसे बच्चों के लिए लागू किए गए हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है. इस नए नियम के बाद बच्चे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को महज एक-एक घंटे ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे. 


हफ्ते में 3 घंटे खेल सकेंगे ऑनलाइन गेम
हफ्ते में तीन दिन एक-एक घंटे के अलावा छुट्टी वाले दिन भी बच्चों को एक घंटे ऑनलाइन गेम खेलने की इजाजत होगी. इसको लेकर चीनी सरकार काफी सख्त नजर आ रही है. पिछले दिनों चीन की पॉपुलर टेक कंपनी टेंसेंट सरकार की ओर से लागू किए गए नियमों को अमल में ले आई है. सरकार का मानना है कि ऑनलाइन गेम अफीम की तरह है, उसके बाद से ही ऑनलाइन गेम्स कंपनियों पर सख्ती कर दी गई. 


इसलिए लिया गया फैसला
चीन सरकार ने बच्चों की शारीरिक और मानसिक सेहत को देखते हुए ये इतना कड़ा फैसला लिया है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की सेहत को लेकर माता-पिता चिंतित रहते हैं, ये भी इस फैसले में बड़ा एंगल है. सरकार के गेमिंग के ये नए नियम देश में टेक्नोलॉजी कंपनियों पर होने वाली बड़ी कार्रवाइयों में से एक है. 


ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के शेयर्स गिरे
चीनी सरकार के इस फैसले से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के शेयर्स की प्राइस में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सरकारी मीडिया ने गेम इंडस्ट्रीज पर जमकर सवाल खड़े किए. इन बैन की वजह से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Window PC में से Junk फाइल्स को हटाकर इसे ऐसे करें क्लीन, यहां जानें सबसे आसान प्रोसेस


क्या होती है Vishing? कैसे इसके जरिए आपको बनाया जाता है ठगी का शिकार, इससे बचने का तरीका जानें