Online Shopping Scam: अगर आप इस फ्राइडे ऑनलाइन सेल में शॉपिंग कर रहे हैं या आने वाले सोमवार को होने वाली सेल का इन्तजार कर रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान स्कैमर्स का बड़ा अटैक होने की संभावना है. अमेरिकी खूफ़िया एजेंसी FBI ने इसके लिए चेतावनी दी है. साथ ही कुछ सावधानियां भी बतायी हैं, जिनको ध्यान में रख कर इन फ्रॉड से बचा सकता है.


सोशल मीडिया शॉपिंग स्कैम


ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स को सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले ऑफर्स, गिफ्ट वाउचर और हॉलिडे प्रमोशन जैसे ऑफर्स से सावधान रहना चाहिए. इसके अलावा किसी अनजान अकाउंट से आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करे. न ही किसी तरह के ऑनलाइन सर्वे में पार्टिसिपेट करें. इस तरह की चीजें आपकी डिटेल्स चुराने के मतलब से डिज़ाइन की जाती हैं.


वर्क फ्रॉम होम स्कैम


कोरोना के बाद से इस तरह के स्कैम में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि ज्यादात्तर कंपनियां ऐसे ही काम देती हैं. लेकिन पहले काम ऑफर करने वाली कंपनी या संसथान के बारे में सही से छानबीन कर लें, उसके बाद ही आगे बढ़ें.


गिफ्टकार्ड स्कैम


हॉलिडे शॉपिंग के समय ये स्कैम काफी ज्यादा होता है. इसमें कोई व्यक्ति आपको कॉल, मैसेज ईमेल या खुद किसी गिफ्ट वाउचर को खरीदने के लिए बोल सकता है. जिसके साथ कई तरह के लालच दिए जाते हैं. जिनसे आपको बचना है.


चैरिटी स्कैम


छुट्टियों के दिनों में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ जाती है. इसीलिए, समय ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ जाते हैं. वे लोगों की भावनाओ से खिलवाड़ करने के लिए, कई तरह की फ्रॉड संस्था के रूप में अच्छे कार्यों का प्रचार कर लोगों से चैरिटी लेने की कोशिश करते हैं. लोग ये सोच कर इनके जाल में फास जाते हैं. उन्हें लगता है की वे किसी अच्छे काम के लिए दान कर रहे हैं जबकि हकीकत में ऐसा नहीं होता. उन लोगों तक मदद पहुंचती ही नहीं, जिन्हे यह मदद मिलनी चाहिए.


यह भी पढ़ें :- Jio 5G सर्विस को पुणे में किया गया लॉन्च, जानें Airtel 5G और VI का हाल