नई दिल्ली: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज वाले प्रोसेसर  इस समय काफी तेजी से पॉपुलर, क्योंकि स्मार्टफोन कम्पनियां इन्हें मिड बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रही हैं. यहां अहम आपको तीन ऐसे खास स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी परफॉरमेंस काफी दमदार है, और ये 20 हजार रुपये के बजट से भी कम में आते हैं.

इस समय बाजार में मिड प्रीमियम रेंज के अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन की भरमार हैं. जो लोग फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं, उनके लिए यह खबर बहुत खास है. क्योंकि आज हम उन लोगों के लिए कुछ खास स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनमें उनको शानदार कैमरा मिलेगा. साथ ही लोगों को इन सभी स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे. तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से...

Redmi Note 9 pro

यह एक बजट स्मार्टफोन है लेकिन इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज का प्रोसेसर लगा है. फोन में 6.67 इंच की फुल HD Plus डिस्प्ले लगा है. इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलेगा. Redmi Note 9 pro में चार रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा फोन में  गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है. Redmi Note 9 pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.

Poco X2

POCO X2 एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसके दमदार प्रोसेसर और कैमरे की वजह से काफी पॉपुलर है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है.पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. इसमें  64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा (20MP+2MP) मिलते हैं. वहीं 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस फोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है.

Realme 6 pro

इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर लगा है.फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे का सेटअप दिया है, इसमें एक लेंस 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है. इसके अलावा इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें 

Samsung Galaxy A30s के लिए रोल आउट हुआ Android 10, इस फोन से है सीधा मुकाबला