Best Smartphones Under 20,000 Rupees: आज के समय में मोबाइल टेक्नॉलजी में लगातार अपडेट होता रहता है. यहीं वजह है कि 20,000 रुपये से कम कीमत के मोबाइल फोन की डिमांड पिछले कुछ समय में बढ़ गई है. कम कीमत के बावजूद रियलमी, रेडमी और इंफिनिक्स (Infinix) जैसी कंपनियां कम कीमत में ही महंगे फोन जैसे फीचर दे रही हैं. कम कीमत में भी ज्यादा पॉवर की बैटरी, अच्छा प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ साथ शानदार डिस्पले ग्राहकों को लगातार इन मोबाइल फोन्स की और आकर्षित कर रहा है. 


इसके साथ ही इन-डिस्पले फ़िंगरप्रिंट सेंसर और 5G सपोर्ट जैसे अतिरिक्त फीचर इसमें वैल्यू एडिशन का काम कर रहे हैं. आज हम ऐसे ही पांच स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. 20,000 रुपये से कम कीमत वाले ये स्मार्टफोन्स कई आकर्षक और शानदार ख़ूबियों से लैस हैं. 


Redmi Note 10 Pro Max


Redmi Note 10 Pro Max में 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. Redmi Note 10 Pro Max में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है. अमेजन पर 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ये फोन 19,999 रुपये में मिल रहा है. 




Realme 8 Pro



Realme 8 Pro में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आप बढ़ा भी सकते हैं. ये फोन इनफिनिट ब्लैक और इनफिनिट ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. जल्द ही इल्युमिनेटिंग यलो कलर ऑप्शन में आ सकता है.


फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 8 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर दिया गया है. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ये फोन 19,999 रुपये में मिल रहा है. जबकि 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत यहां 17,999 रुपये है.




iQOO Z3



iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाया भी जा सकता है.


iQOO Z3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.


Moto G60


बात करें Moto G60 के स्पेसिफिकेशन्स की तो ये फोन एंड्राइड 11 पर बेस्ड है. इस फोन में 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. बात करें इसके स्टोरेज और रैम की तो आपक 6GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. आप चाहें तो स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.


Moto G60 को सबसे खास बनाता है इसका कैमरा. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं इसका कैमरा HDR, टाइमर और प्रो मोड जैसे फीचर्स से लैस है. इस फोन की बैटरी की तो इसमें 6,000mAh की बैटरी, 20W फास्ट चार्जिंग और क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ दी गई है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और वाई-फाई, जीपीएस,ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फ़्लिपकार्ट पर इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है.


Infinix Note 10 Pro


Infinix Note 10 Pro में 6.95-इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है.


फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 10 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये है.


यह भी पढ़ें 


Google New Feature: डेस्कटॉप यूजर्स भी ले सकेंगे गूगल सर्च पेज पर डार्क थीम का एक्सपीरियंस


यूजर्स के लिए और बेहतर होगा kindle पर किताबें पढ़ने का एक्सपीरियंस, Amazon ने जारी किया नए अपडेट का टीजर