Smartphones Under 10K: देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी वजह से दुनिया भर की तमाम कंपनियां भारतीय बाजार में कम कीमत वाले स्मार्टफोन लगातार लॉन्च कर रही हैं. अगर आपका बजट कम है और आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं. इन स्मार्टफोन की कीमत 10000 रुपये से कम है. इनमें काफी जबरदस्त फीचर दिए गए हैं.


Redmi 9 Prime
चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी कम कीमत वाले जबरदस्त स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. कंपनी का Redmi 9 Prime स्मार्टफोन आपको 9,999 रुपये में मिल रहा है. इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, Helio G80 प्रोसेसर 5020 mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 4 कैमरा का रीयर कैमरा सेटअप और बेहतरीन सेल्फी कैमरा दिया गया है. 


Samsung Galaxy M01s
सैमसंग का यह स्मार्टफोन आपको 8,999 रुपये में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. 5.7 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में दो कैमरों का रियर कैमरा सेटअप और बढ़िया फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है. 


Oppo A5s
ओप्पो का यह स्मार्टफोन बजट कैटेगरी में काफी धूम मचा रहा है. इसकी कीमत करीब 9000 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले के साथ 2 कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4230 mAh की दमदार बैटरी है. 


Realme C11
रियलमी का यह स्मार्टफोन सबसे सस्ते स्मार्टफोन में शुमार है. इसकी कीमत करीब 7500 रुपये है. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 5000 mAh की बेहद दमदार बैटरी मिल रही है.  यह फोन एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है. अगर आपका बजट कम है तो यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. 


यह भी पढ़ेंः देश में ये ऐप बन सकते हैं WhatsApp का अच्छा विकल्प, जानिए फीचर्स