नई दिल्ली: स्मार्टफोन सेगमेंट में 15 हजार रुपये का बजट काफी पॉपुलर है. इस बजट में आपको कई अच्छे स्मार्टफोन आसानी से मिल जायेंगे, आज इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए वो स्मार्टफोन जो 15 हजार रुपये की कीमत में मिलते हैं. अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर ध्यान दें.

Realme 6

Realme ने हाल ही में अपना Realme 6 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है. इस नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, फ़ोन का डिस्प्ले बेहतर है और ब्राइट भी है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और एक मैक्रो लेंस लगा है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडिया हीलियो G90T प्रोसेसर दिया है, इस प्रोसेसर को आमतौर पर कंपनियां कम बजट के स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल करती हैं. पावर  के लिए फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30वॉट का फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. Realme 6 की कीमत 12,999 रुपये  से लेकर 15,999 रुपये तक जाती है.

Redmi Note 9 Pro

Redmi ने भी अपनी नोट सीरिज में नया Note 9 Pro को लॉन्च किया है, इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. यह फोन 2 वेरिएंट्स 4 जीबी RAM और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है.

POCO X2

अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से थोड़ा ज्यादा है तो आप Poco X2 पर नजर डाल सकते हैं. इसके बेस वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है, हांलाकि यह 15 हजार रुपये की कीमत से थोड़ा ज्यादा जरूर है लेकिन इसमें कमाल के फीचर्स मिलते हैं. इस कीमत में इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है.पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.

Moto G8 Plus 

इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है.  परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है. इसके अलावा यह फोन 4 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये मेमोरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस ‘Max Vision’ डिस्प्ले मिलता है फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप  मिलता है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक वाइड एंगल लेंस दिया है. जबकि सेल्फी के इसमें 25 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है.

यह भी पढ़ें 

5G सेगमेंट में Samsung ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स