एक स्मार्टफोन को बहुत सी चीजों के आधार पर चुना जाता है लेकिन यहां हम केवल बेस्ट फ्रंट कैमरा फोन 2022 पर सेंटर रख रहे हैं. यदि स्मार्टफोन चुनने के लिए आपका एक मुख्य उद्देश्य इसका सेल्फी कैमरा है तो आपको निश्चित रूप से एक अच्छा सेल्फी कैमरा फोन 2022 सिलेक्ट करने में मदद मिलेगी.


Xiaomi Redmi Note 10s: यह करीब 15,000 रुपये की सस्ती कीमत पर उपलब्ध है. यह एक अच्छे सेल्फी कैमरे के साथ बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है. इसमें f/2.45 अपर्चर लेंस के साथ 0.8-माइक्रोन सेंसर के साथ 13 MP का फ्रंट कैमरा है.


Vivo V20: यह करीब 25,000 रुपये में उपलब्ध है.  इस फोन में f/2.0 अपर्चर वाला अल्ट्रा-क्लियर 44MP सेल्फी कैमरा है. यह 4K तक का HDR और वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट देता है. फ्रंट कैमरा डुअल-व्यू वीडियो को सपोर्ट करता है. इससे स्लो-मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.


Oppo A55: इस फोन की कीमत भी लगभग 15,500 रुपये है. जिसमें शानदार सेल्फी कैमरा है. इसका 16 मेगापिक्सल का पंच-होल सेल्फी कैमरा डिटेल्ड पिक्चर लेने के लिए f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ है.


Vivo V20 Pro: इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये है. इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर (वाइड) के साथ 44 MP और f/2.3 अपर्चर (अल्ट्रावाइड) के साथ 8 MP के डुअल फ्रंट कैमरे हैं. यह आई ऑटो फोकस के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह आपकी आंखों पर फोकस लॉक कर सकता है और शार्प फोटो ले सकता है.


Samsung Galaxy M52: इसकी कीमत करीब 28,500 रुपये है. इस फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 32 MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा है. इसमें कोई शक नहीं कि यह अलग-अलग मोड में शानदार फोटो लेता है. 


Samsung Galaxy A52s: यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है जिसमें f/2.2 अपर्चर है जो सटीक शॉट लेने में सक्षम है. इसकी कीमत करीब 32,500 रुपये है.


Oppo Reno 6 Pro: यह फोन f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर फ्रंट कैमरा के साथ आता है. यह 1080P पर 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. बेहतर पोर्ट्रेट सेल्फी मोड जैसे फीचर्स भी हैं. इसकी कीमत करीब 4000 रुपये है.


Oppo F17 Pro: यह फोन करीब 20,500 में डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ आता है. इसमें 16 एमपी का प्राइमरी कैमरा 2 एमपी डेप्थ सेंसर दिया गया है. यह f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.


OnePlus Nord 2: प्राइमरी सेल्फी कैमरा f/2.5 अपर्चर वाला 32 MP Sony IMX615 है. इस कैमरे का AI सीन को भी जल्दी से डिटेक्ट कर सकता है. इसकी कीमत करीब 30000 रुपये है.


OnePlus 9: इसकी कीमत करीब 47,000 रुपये है. इस फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह स्क्रीन फ्लैश, एचडीआर, फेस रीटचिंग और अन्य फीचर्स के साथ आता है.


यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, NPCI जल्द लॉन्च करेगा UPI Lite ऐप


यह भी पढ़ें: बिना व्हाट्सऐप खोले भी पढ़ सकते हैं कॉन्टैक्ट के आए मैसेज, बस फॉलो करें ये आसान तरीका