मोबाइल रिचार्ज प्लान खरीदते वक्त अक्सर लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि कौन सा प्लान खरीदें. कुछ लोगों को ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत होती है तो कुछ लोगों को कॉलिंग की. इसके अलावा कई ऐसे यूजर्स होते हैं जो ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान खरीदना चाहते हैं. ऐसे में काफी कन्फ्यूजन रहती है. आज हम आपको वोडाफोन, आइडिया और जियो के 56 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं. जानिए आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा.


Airtel- अगर आप एयरटेल में ऐसा प्लान देख रहे हैं जिसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिले, तो आप कंपनी का 399 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. साथ ही आपको ऐमेजॉन प्राइम, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक की सुविधा भी मिलती है. आपको इस प्लान में 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है.


Vodafone- Idea- कंपनी का आप 449 रुपए वाला प्लान खरीद सकते हैं इस प्लान में आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा रोज 4 जीबी डेटा यानि कुल 224 जीबी डाटा आपको मिलेगा. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है. यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी मिलेगा. 


Jio- अगर आप जियो का 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप 444 रुपये में ये प्लान खरीद सकते हैं. इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें जियो सिनेमा एप्लीकेशन और जियो टीवी एप्लीकेशन का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Vodafone-Idea ने लॉन्च किए 2 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, Jio और Airtel को मिलेगी टक्कर