अगर आप हर महीने अपना फोन रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं तो आप 2 महीने का रिचार्ज प्लान भी खरीद सकते हैं. हालांकि आपके मन में ये सवाल आ सकता है कि आपके लिए 2 महीने वाले प्लान में कौन सा रिचार्ज प्लान बेहतर होगा. दरअसल कई लोगों को ज्यादा इंटरनेट डेटा वाला प्लान चाहिए होता है तो कई लोगों को कॉलिंग की ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में यूजर्स कई बार कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए कौन सा प्लान अच्छा रहेगा. आज हम आपको Jio, Vodafone-Idea (VI) और Airtel के 2 महीने वाले रिचार्ज प्लान बता रहे हैं. जानते हैं आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट होगा. 


Airtel- एयरटेल में आपको 2 महीने का रिचार्ज प्लान मिल जाएगा. इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. आपको इसमें 56 दिन यानि 2 महीने की वैलिडिटी, डेली 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा इस प्लान में ऐमेजॉन प्राइम, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स की सुविधा भी दी जा रही है. 


Jio- जियो भी 2 महीने का रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान की कीमत 444 रुपये है. बात करें इस प्लान के फायदों की तो इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. खास बात ये है कि इस प्लान में जियो टीवी एप्लीकेशन और जियो सिनेमा एप्लीकेशन एक्सेस भी मुफ्त में मिल रहा है. 


Vodafone-Idea- वोडाफोन आइडिया आपको 449 रुपए वाले प्लान में 2 महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. इस प्लान में डेली आपको 4GB डेटा यानि 224 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा प्लान में अन्य सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिल रही है. इस प्लान की खास बात ये हैं कि इसमें यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है. इसके अलावा Vi Movies & TV Classic का एक्सेस मुफ्त मिल रहा है.  


यह भी पढ़ें:


500 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान में हाइस्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें Jio, BSNL और Airtel का ऑफर