बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिये लेकर आया है 3G सर्विस के साथ कुछ बेहतरीन मोबाइल प्रीपेड प्लान. इन प्लान में अच्छा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ रोजाना 100 एसएमएस फ्री है. दरअसल बहुत सारे इलाकों में बीएसएनएल की 4G सर्विस उपलब्ध नहीं है. ऐसे सर्किल में बीएसएनएल 3G के साथ अच्छे प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है. हालांकि ये प्लान हर सर्किल में मौजूद नहीं है. अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं तो इन प्लान के बारे में इलाके के सर्विस प्रोवाइडर से पूछकर ले सकते हैं.


बीएसएनएल का 78 रुपये का प्लान


बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 78 रुपये का है. इस प्लान में 2GB डेटा हर दिन मिलता है और 10 दिन के लिये कुल 20GB  डेटा मिलता है. 2GB डेटा खर्च करने पर स्पीड स्लो हो जायेगी. एक दिन में इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग ( 250 मिनट हर दिन) की सुविधा है. इस प्लान में एक हफ्ते के लिये इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन फ्री है. इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने है और ये सिर्फ उन सर्कल में है जहां बीएसएनएल की 4G सर्विस नहीं है.


बीएसएनएल का 247 रुपये का प्लान


बीएसएनएल का दूसरा प्रीपेड प्लान 3G नेटवर्क में 247 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 36 दिन की है. और इसमें 3GB डेटा रोजाना मिलता है. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं. ये प्लान भी सभी सर्किल में उपलब्ध नहीं है.


बीएसएनएल का 997 रुपये का प्लान


बीएसएनएल का तीसरा प्रीपेड प्लान 997 रुपये का है. इस प्लान में भी 3GB डेटा डेली मिलता है.  इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन यानी 6 महीने है.


बीएसएनएल का 1999 रुपये का प्लान


बीएसएनएल में 3G डाटा वाला सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है 1999 रुपये का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में भी अनलिमिटेड है और रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं.


ये हैं दूसरी कंपनियों के 3G प्लान


बीएसएनएल के अलावा 3G नेटवर्क वाले प्लान में वोडाफोन आपको 499 रुपए के रीचार्ज में डेली 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस की सुविधा और 70 दिन की वैलिडिटी दे रहा है. रिलांस जियो के 555 रुपए वाले प्लान में आपको रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 84 दिन की वैलिडिटी दे रहा है. एयरटेल आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 249 वाले प्लान में डेली 1.5 GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दे रहा है.