नई दिल्ली: आजकल इंटरनेट डेटा ऑक्सीजन का काम करता है. बिना इंटरनेट के लाइफ रुक सी जाती है. यहां हम आपके लिए Airtel, Jio और Vodafone के रोजाना मिलने वाले 3GB डेटा  प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं और इनकी वैलिडिटी 28 दिनों की है.

जियो का 3GB डेटा वाला प्लान

जियो के पास इस समय 349 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जिसमें रोजाना 3GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28  दिन की है. जियो से जियो के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. वहीं, नॉन-जियो नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 मिनट मिल जाते हैं. इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं. इसके साथ ही इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता.

एयरटेल का 3GB डेटा वाला प्लान

एयरटेल के पास 398 रुपये वाला प्लान है जिसमें रोजाना 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 3GB डेटा मिलता हैं. इसके अलावा इस प्लान के साथ जी5 के साथ एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

वोडाफोन का 3GB डेटा वाला प्लान

वोडाफोन के 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान में में 1.5GB+1.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं इसमें जी5 और वोडाफोन प्ले का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Airtel, Jio और Vodafone के प्लान्स काफी अच्छे हैं लेकिन यहां पर Jio का प्लान थोड़ा सस्ता है. ऐसे में अब आपको यह देखना है कि इनमें से किस ब्रांड का नेटवर्क ज्यादा बेहतर है. जिस कंपनी का नेटवर्क आपके यहां अच्छा हो आप उसी का प्लान लें

यह भी पढ़ें 

Oppo A31 भारत में हुआ लॉन्च, POCO X2 से होगा मुकाबला