नई दिल्ली: लॉकडाउन में ज्यादातर लोग ऑफिस का काम घर से ही कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए टेलिकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास प्लान ऑफर किये हैं. यहां हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के कुछ बेहतर प्री-पेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

Airtel का 558 रुपये का प्लान

Airtel के इस प्लान में आपको रोजाना 3 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही ग्राहकों को रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की है.

Jio का 349 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान में रोजाना 3 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही ग्राहकों को रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. इसके अलावा कॉलिंग के लिए 1,000 एफयूपी मिनट मिलते हैं. इसके अलावा  इस प्लान के साथ जियो के प्रीमियम एप को इस्तेमाल भी आप फ्री में कर सकते हैं. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

Vodafone का 299 रुपये का प्लान

Vodafone के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें डबल डेटा मिलता है, यानी रोजाना 2GB+2GB डेटा आपको मिलेगा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इसमें मिलती है. इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 एप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.

ये सभी प्लान्स डेटा के हिसाब से काफी बेहतर हैं अगर आप रोजाना ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के ये प्लान्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें 

जब खरीदना हो बेस्ट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, तो ये 5 ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद