Best Internet Connection Provider: जब ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी जा चुकी है. नए साल में दफ्तर स्कूल सभी सामान्य तरीके से खुल जायेंगे. तभी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने आकर सभी प्लान चौपट कर दिया है. नए साल 2022 में कंपनियां कर्मचारियों को दफ्तर पहले की तरह बुलाने वाली थीं लेकिन नए वैरिएंट के चलते अपने फैसले पर पुनविचार करने लगी हैं. ओमिक्रोम के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल कॉलेज के सामान्य तरीके से चलने पर खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते नए साल में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाईन क्लॉसेज का दौर जारी रहने के आसार हैं. ऐसे में नए साल में हर घर के पहली जरुरत होगी ऐसा इंटरनेट कनेक्शन की जिसकी स्पीड शानदार हो, जिससे वर्क फ्रॉम होम या बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज आराम से चलती रहे.


बेहतर इंटरनेट कनेक्शन से जीवन होगा सरल


वर्क फ्रॉम हो या ऑनलाईन क्लासेज दोनों ही के लिये बहुत ज्यादा डाटा की आवश्यकता पड़ती है. हेवी फाइलों के अपलोड डाउनलोड के लिये ज्यादा डाटा चाहिये. कोरोना के दौरान कई लोग वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लासेज करने के लिये ब्रॉडबैंड कनेक्शन या फिर मोबाइल डाटा पर निर्भर रहे. जिसके चलते लोगों का काम प्रभावित हुआ तो बच्चों को अपनी ऑनलाइन क्लासेज मिस करनी पड़ी. नए साल में भी आपको घर से ही काम करना पड़ सकता है और ऑनलाईन क्लासेज चलते रहने की संभावना है ऐसे में नए साल पर आपको ऐसा ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना चाहिये जिससे आपकी सभी जरुरतें पूरी हो जाये.


Airtel Xstream Fiber का ले आएं कनेक्शन


नए साल पर आप एयरटेल का हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन Airtel Xstream Fiber घर ला सकते हैं जिसमें 1Gbps की स्पीड मिलेगी. ये आपके वर्क फ्रॉम होम और बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज को नया अनुभव देगा. एयरटेल के एक्सस्ट्रीम फाइबर के जरिये एक साथ 60 डिवाईसेज चलाये जा सकते हैं. एक साथ आप मनपसंद वेबसीरिज देख सकते हैं, बच्चे वीडियो गेम खेल सकते हैं. अगर ये सभी एक साथ भी घर के भीतर हो तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


Airtel Xstream Fiber कैसे खत्म कर देगा तनाव



ओटीटी का लें मजा


कोरोना के मामले बढ़ें तो कई प्रकार की बंदिशें इसके चलते लग सकती है. ऐसे में एंटरटेनमेंट का साधन आपको घर पर ही उपलब्ध कराना होगा. इसके लिये ऐसा ब्रॉडबैंड कनेक्शन रखना होगा जिससे आप अमैजन प्राइम, नेटफ्लिक्स , जी5, सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेफॉर्म पर मनपंसदीदा थ्रीलर वेबसीरिज का मजा ले सकें. ओटीटी का उपयोग बढ़ा है. लेकिन अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिये अलग से कीमतें चुकानी पड़ रही है. इससे मल्टीपल सबक्रिप्शन के साथ यूजर्स पर खर्च का बोझ बढ़ा है. ऐसे में ऐसा ब्रॉडबैंड कनेक्शन लें जिसपर
अमेजन प्राइम. जी5. डिजनी+हॉटस्टार, विंक म्यूजिक और अन्य प्लैटफॉर्म या तो मुफ्त या बेहद कम चार्ज पर उपलब्ध हो. शानदार स्पीड के चलते अमेजन फ्लिपकार्ट पर जाकर आप शॉपिंग कर सकें, इंटरनेट बैंकिंग के साथ स्कूल की फीस से लेकर बिजली और पानी के बिल का भुगतान कर सकें. इसके लिये आप एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन पर आप भरोसा कर सकते हैं.


भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शन है जरुरी


घर में ऐसे इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है जो भरोसेमंद और सस्ता भी हो. घरों से काम करने के दौरान यूजर को इंटरनेट की कम स्पीड, डाउनटाईम्स और फाइल डाउनलोड होने में लंबे समय लगने की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ऐसे में यूजर को मोबाइल डाटा पर भी निर्भर रहना पड़ता है. वो भी कई बार सही से काम नहीं करता है.ऐसे में ऐसा इंटरनेट कनेक्शन घर लायें जो शानदार स्पीड देने के साथ सस्ता भी हो. घर में मोबाइल नेटवर्क की चिंता नहीं करनी पड़े. आराम से वाईफाई कॉलिंग किया जा सके.


इंटरनेट कनेक्शन ऐसे ऑपरेटर का होना चाहिये जिससे रात में परेशानी होने के बावजूद आप बेफिक्र होकर कॉल कर सकें और आपकी समस्या का निदान निकल आये. एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन का स्मार्ट राऊटर इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कतों को खुद ऑटो डिटेक्ट कर लेता है और उसे फिक्स भी कर देता है. ऐसे इंटरनेट कनेक्शन रखे जो आपके बच्चों को गलत कंटेंट से बचाकर सुरक्षित इंटरनेट उपलब्ध कराता हो. नए साल पर हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का मजा लेने के लिये एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन ले आइए जो आपकी जीवन को बेहद आसान कर देगा.