नई दिल्ली: देश में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, बाहर तो साफ़ हवा का मिलना मुश्किल है ही साथ ही घरों में भी वायु प्रदूषण की वजह से दिक्कतें हो रही हैं. वायु प्रदूषण को रोकने और खतरनाक रोगाणुओं को मारने के लिए एयर प्यूरीफायर इस समय मददगार साबित हो सकते हैं. इस समय बाजार में हर जरूरत और बजट के हिसाब से आपको एयर प्यूरीफायर मिल जायेंगे. यहां हम आपके लिए कुछ खास एयर प्यूरीफायर मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके घर या ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.


Air OK ‘Vistar’ Air Purifier


बेस्ट एयर प्यूरीफायर की लिस्ट में इस समय Air OK का Vistar’ Air Purifier काफी लोकप्रिय नाम है.आपको बता दें कि Air OK, IIT मद्रास की इंक्यूबेटेड क्लीन टैक स्टार्टअप बेस्ड कंपनी है.खास बात यह है कि इस एयर प्यूरिफायर में मेड इन इंडिया एफिशिएंट ग्रैन्यूलर एब्सोर्बेंट पार्टिक्युलेट अरेस्टर (EGAPA) टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह देश का अकेला ऐसा एयर प्यूरीफायर हैं जो हवा में मौजूदा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम कर सकता है. यह कार्बन डाइऑक्साइड, एसिडिक गैसों, 0.1 माइक्रोन आकार तक के पार्टिकुलेट मैटर, बैक्टीरिया जनित प्रदूषण तथा फंगल संक्रमणों करके हवा को क्लीन और साफ़ बनाने के लिए सक्षम है. यह आपके घर और ऑफिस को साफ-सुधरा बनाता है.


Air OK ‘Vistar’ एयर प्यूरीफायर की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक जाती है. यह एक प्रीमियम एयर प्यूरीफायर और इसका डिजाइन भी काफी मॉडर्न है. Air Ok में आपको Vistar 450i, Vistar 550i और Vistar650i जैसे मॉडल्स मिल जायेंगे, ये सिर्फ तीन घंटे के अंदर 14 वर्ग मीटर एरिया में मौजूद 90 फीसदी से ज्यादा वायु जनित सूक्ष्म रोगाणुओं को साफ कर सकते हैं. Vistar एयर प्यूरीफायर सीरीज के एयर प्यूरीफायर में यूनी-टच इंटरफेस है जिससे इन्हें यूज़ करना बेहद आसान बनता है.


Mi Air Purifier 3


चीन की कंपनी Xiaomi का  Mi एयर प्यूरीफायर 3 कुछ समय पहले भारत में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी थी. Mi एयर प्यूरीफायर 3 में कंपनी ने ट्रिपल लेयर फिल्टर का इस्तेमाल किया है. प्राइमरी फिल्टर का काम हवा में मौजूद बड़े पार्टिकल्स को दूर करना है, जबकि सेकेंडरी फिल्टर छोटे पार्टिकल्स पर काम करेगा. इसके अलावा प्यूरीफायर में एक कॉर्बन फिल्टर दिया गया है. एयर प्यूरीफायर का डिजाइन 360 डिग्री पर काम करने के हिसाब से बनाया गया है. इस डिजाइन की वजह से सारी दिशाएं कवर होती है. एयर प्यूरीफायर 3 में 1 घंटे में 380 क्यूबिक मीटर हवा साफ करने की क्षमता है. एयर प्यूरीफायर 3 को Mi की होम एप के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है.


Kent Eternal Air Purifier


इसकी कीमत 21,990 रुपये है.इस प्यूरिफायर में  HEPA फ़िल्टर की सुविधा दी गई है. यह हवा में तैरते बारीक कनों को भी साफ़ कर सकता है. इतना ही नहीं यह हवा में फैले गंध तेजी से साफ़ करता है और फ्रेश एयर सप्लाई करता है. ऑन होते समय इसमें  आवाज़ न के बराबर है. इसमें अलग-अलग रिक्वायरमेंट के हिसाब से अलग-अलग मोड सेट करने की भी सुविधा मिलती है. यह हवा में से बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया और जीवाणुओं को भी साफ़ करने में मदद करता है. यह ओजोन रूम एयर प्यूरीफायर 2.5 PM (Particulate Matter) को पूरी तरह से फ़िल्टर कर सकता सकता है. इसमें इंटेलीजेंट नाइट मोड भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें फिल्टर चेंज करने का भी इंडीकेटर दिया गया है. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है.


यह भी पढ़ें 



Philips ने दो नए 4K स्मार्ट LED TV किए लॉन्च, Samsung और LG से होगा आमना सामना