खौफनाक कहानियां हमारे इर्द-गिर्द हैं. वैसी कहानियां, जिन्हें सोचकर भी रूह कांप जाए. अभी जेहन में आफताब और श्रद्धा का केस भी है, तो वो पुराने किस्से भी याद आ रहे हैं, जिन्होंने समाज को झकझोर कर रख दिया. आफताब ने न सिर्फ श्रद्धा की हत्या की बल्कि उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिए. ऐसे कहानियां हमारे हंसते-खेलते शहर में आग लगा देती हैं.  


ऐसी ही एक और शहर था Beriktown, बिल्कुल हंसता-खेलता शहर. लेकिन एक दिन उस शहर को एक हैवान की नजर लग गई. फिर उस शहर में एक ऐसी अनहोनी हुई, जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. वो अनहोनी थी-15 साल के जॉनी की बेरहमी से हत्या. लेकिन गौर करने वाली बात ये है क त्यारे का अंदाज काफी खौफनाक था. क्योंकि जॉनी की मौत के बाद जब उसकी लाश उसके घर में लटकी पाई गई तो चेहरे पर क्लाउन मेकअप लगा हुआ था. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि Johnny से पहले ठीक इसी अंदाज में रॉबिन का भी मर्डर हुआ था.


यहीं नहीं, इन हत्याओं के साथ 14 साल की Anna भी अचानक घर से गायब हो गई थी और वो एक कब्रिस्तान में मिली. Anna जिंदा थी, लेकिन बेहद डरी हुई. वो रोए जा रही थी क्योंकि उसके चेहरे पर भी wahi clown वाला मेकअप था- और Anna के हाथों में थी- एक गुड़िया .. जो बिल्कुल किसी Clown की तरह दिख रही थी.


इन डरावनी घटनाओं ने पूरे बेरिकटाउन में दहशत फैला दी. पुलिस भी सवालों के घेरे में है...लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर Clown..मेकअप ...गुड़िया ..और हत्यारे का क्या कनेक्शन है? क्या Anna ने उस हत्यारे को देखा है..? क्या वो गुमनाम हत्यारा कोई Clown है...?  






सीरियल किलिंग के दिल दहला देने वाले सस्पेंस का पूरा सच जानने के लिए अभी download करें Spotify और सुनिए The Clown... only on The Horror Show by Khooni Monday.


यह भी पढ़ें-


Twitter: एलन मस्क ने बताई ट्विटर की बड़ी कमी, कहा- इंडिया में करता है बहुत स्लो काम