iOS यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है. अब Battlegrounds Mobile India का मजा iOS यूजर्स भी ले सकेंगे. गेम को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने इसके आईओएस वर्जन लाने की आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है. क्राफ्टन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से पता चला है कि जल्दी ही बैटलग्राउंड इंडिया मोबाइल गेम आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा. बता दें भारत में इस गेम को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. 


जल्द हो सकता है लॉन्च 
Battlegrounds Mobile India गेम के iOS वर्जन के ऑफिशयली अनाउंसमेंट के बाद ये माना जा रहा है कि ये गेम जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है. जिस तरह गेम का एंड्रॉयड वर्जन लॉन्च से पहले बीटा वर्जन लॉन्च किया गया था, इसी तरह iOS वर्जन से पहले भी बीटा वर्जन लॉन्च किया जाएगा. टेस्टिंग के बाद इसका पब्लिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा. 


एंड्रॉयड वर्जन को मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स
PUBG मोबाइल के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India ने डाउनलोडिंग के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. लॉन्च होने के महज 24 घंटों में BGMI यानी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने फ्री फायर को पछाड़ते हुए Google Play Store पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम बन गया था. अभी तक इस गेम को एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और लगातार इसकी डाउनलोडिंग तेजी से बढ़ रही है.


गेम डाउनलोड करने की ये हैं शर्तें
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपका फ़ोन एंड्रॉयड 5.1.1 या ऊपर का एंड्रॉयड फोन होना चाहिए.
फोन में कम से कम 2 जीबी रैम शामिल होनी चाहिए.
इस गेम में यूजर्स को फ्री रिवार्ड्स भी दिए जा रहे हैं जिसके चलते प्लेयर्स को यह बेहद पसंद आ रहा है.   


ये भी पढ़ें


Motorola Edge 20: इस दिन भारत में एंट्री करेगी मोटोरोला की Edge सीरीज, लॉन्च से पहले जानें कीमत


Samsung Galaxy A12 Nacho स्मार्टफोन पांच कैमरों के साथ हुआ लॉन्च, आसानी से होगा बजट में फिट