बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) गेम की पॉपुलैरिटी बहुत तेजी से बढ़ रही है. गेम को भारत में दो जुलाई को ऑफिशियली लॉन्च किया गया था और इसके महज एक हफ्ते में PUBG मोबाइल के इस इंडियन वर्जन ने डाउनलोडिंग के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. सात दिन में ये गेम एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम ने धूम मचा रखी है. अगर आपने ये गेम अब तक डाउनलोन नहीं किया है तो जान लीजिए इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है. 


ऐसे डाउनलोड करें PUBG का इंडियन वर्जन


बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pubg.imobile  
अब गूगल प्ले स्टोर पर Battlegrounds Mobile India लिख कर सर्च कर कर सकते हैं. इसके बाद आपको इसे इंस्टाल करने का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर गेम को डाउनलोड कर लें.
प्लेस्टोर पर कई फेक ऐप्स भी मौजूद हैं.  Battlegrounds Mobile India को पहचानने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि जब गेम सर्च करें तब उसके डेवलपर कंपनी का नाम देखें. अगर उसमें KRAFTON.INC लिखा हुआ दिखता है. तभी गेम को डाउनलोड करें.


इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपका फ़ोन एंड्रॉयड 5.1.1 या ऊपर का एंड्रॉयड फोन होना चाहिए.
फोन में कम से कम 2 जीबी रैम शामिल होनी चाहिए.
इस गेम को लॉन्च हुए एक दिन ही हुआ है और बताया जा रहा है कि गेम के आधिकारिक लॉन्च होने के चंद घंटों बाद इस गेम को 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो गए थे. इस गेम में यूजर्स को फ्री रिवार्ड्स भी दिए जा रहे हैं जिसके चलते प्लेयर्स को यह बेहद पसंद आ रहा है. 


ये भी पढ़ें


स्मार्टफोन के अलावा PC और Mac पर भी खेल सकते हैं Battlegrounds Mobile India, बस करना होगा ये काम


Tips: Android फोन का डाटा iPhone में ट्रांसफर करने को लेकर हैं परेशान, तो ऐसे मिनटों में करें शिफ्ट