Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस लगातार हत्यारों से पूछताछ कर रही है. वहीं, जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के जरिए एक दूसरे बात करते थे और हत्या की प्लानिंग करते थे. इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के खास फीचर का इस्तेमाल कर हत्यारों ने एक दूसरे से बात की, जिससे किसी को भी बातचीत का डेटा आसानी से न मिल सके. 

Continues below advertisement

दरअसल, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट समेत कई मैसेजिंग ऐप्स पर मैसेज भेजने के बाद लोग इसे आसानी से एडिट या फिर डिलीट कर सकते हैं. 'Delete for Everyone' ऑप्शन की मदद से लोग किसी भी मैसेज को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं. ऐसे में मैसेज पढ़ने और भेजने वाले की हिस्ट्री से ये मैसेज डिलीट कर दिया जाता है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल गलत मैसेज भेजने या फिर मैसेज में एरर होने पर किया जाता है. लेकिन बाबा सिद्दीकी के हत्यारों ने इस फीचर का गलत इस्तेमाल किया और फिर हत्या की पूरी साजिश रची.

इन मैसेजिंग ऐप्स में भी मिलता है मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन

Continues below advertisement

बता दें कि इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के अलावा, ये सुविधा फेसबुक और वॉट्सऐप पर भी मिलती है. इस सुविधा से लोग मैसेज को सेंडर को भेजने के बाद इंस्टेंट डिलीट कर सकते हैं. आमतौर पर इसका इस्तेमाल काफी बेहतर माना जाता है लेकिन क्राइम में इस फीचर का इस्तेमाल करने का मामला पहली बार सामने आया है. बता दें कि ये फीचर तब लाया गया था, जब लोगों की शिकायत थी कि गलती से मैसेज भेजने के बाद उसे वापस नहीं ले सकते. इस स्थिति में लोगों को कई बार काफी परेशानी भी होती थी. यूजर्स की परेशानी को ध्यान में रखते हुए मेटा और अन्य मैसेजिंग ऐप्स ने फीचर में बदलाव किया था.

ये भी पढ़ें-

Watch: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर सेटेलाइट कम्युनिकेशन के जरिए सैनिकों से की बात, रोबोटिक डॉग से भी मिले