Pran pratishtha live on Jio Cinema: डिजिटल युग में आप सभी के स्मार्टफोन में कई सारे ओटीटी ऐप्स इंस्टॉल होंगे. अगर आपके मोबाइल फोन में जियो सिनेमा ओटीटी ऐप इंस्टॉल है तो आप राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव घर बैठे देख सकते हैं. इस ऐप में आपको लाइव फुटेज के अलावा टेक्स्ट के जरिए भी पल पल की अपडेट मिलेगी. जैसे-जैसे कर्यक्रम आगे बढ़ेगा आपको अभी जानकारी ऐप में दिखते रहेगी. रिलायंस जियो ने दूरदर्शन के साथ इस भव्य कार्य्रकम को लाइव अपने यूजर्स को दिखाने के लिए कोलेबरेशन किया है.


आप इस ऐप के जरिए अपने मनपसंद न्यूज चैनल का लाइव कवरेज भी देख सकते हैं. इसके साथ ही आपको एक्सपर्ट्स के कमेंट और उनकी बातें भी इस भव्य मंदिर से जुड़ी सुनने को मिलेंगी.


इस तरह ऐप में देखिए लाइव कार्य्रकम


प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए आपको बस ऐप को ओपन करना है. यहां आपको टॉप में राम मंदिर का ऑप्शन मिलेगा. इसपर क्लिक करते ही आप अपने मनपसंद न्यूज चैनल का लाइव कवरेज देख सकते हैं. लाइव कवरेज के साथ-साथ आपको पल-पल की अपडेट भी यहां मिलते रहेगी.


जियो सिनेमा के अलावा आप प्राण प्रतिष्ठा कार्य्रकम को Jio TV और Jio TV प्लस के जरिए भी लाइव देख सकते हैं. 


इस एक ऐप में है सबकुछ 


जियो सिनेमा ऐप में आपको मूवीज, टीवी शो, क्रिकेट, लाइव न्यूज चैनल के अलावा बहुत कुछ देखने को मिलता है. इस ऐप ने आईपीएल के दौरान व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड सेट किया था. जियो सिनेमा के अलावा कंपनी जियो टीवी और जियो टीवी प्लस भी ऑफर करती है. इसके जरिए आपको 550 से ज्यादा चैनल अलग-अलग भाषा में देखने को मिलते हैं. क्षेत्रीय भाषा में भी कंटेंट को देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Ayodhya Ram Mandir: वॉट्सऐप में अपनों को भेजिए प्रभु राम के स्टिकर्स, ये है आसान तरीका