Garena Free Fire MAX के प्लेयर्स के लिए फ्री में ढेरों रिवॉर्ड्स जीतने का मौका आ गया है. दरअसल, गेम डेवलपर ने 21 अगस्त के लिए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं. इन कोड्स की मदद से प्लेयर्स फ्री में हथियार, गोल्ड, डायमंड जैसे कई इन-गेम आइटम्स जीत सकते हैं. यह उन प्लेयर्स के लिए शानदार मौका है, जो इन-गेम इवेंट में पार्टिसिपेट नहीं कर पाते या वहां रिवॉर्ड पाने से चूक जाते हैं. बता दें कि गेम डेवलपर्स की तरफ से रोजाना इन कोड्स को जारी किया जाता है. ये सीमित समय तक अवेलेबल होते हैं, ऐसे में इन्हें तुरंत रिडीम कर लेना जरूरी है.
ऐसे करें कोड को रिडीम
इन कोड को रिडीम करने का तरीका बेहद सरल है. सबसे पहले गेरेना फ्री फायर मैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लॉग-इन करें. इसके बाद खुले पेज पर एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा, जहां पर रिडीम कोड को पेस्ट करना है. रिडीम सक्सेसफुल होने के बाद प्लेयर को रिवॉर्ड मिल जाएगा. यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि कुछ कोड पर मैक्सिमम यूसेज की लिमिट होती है. इसका मतलब है कि अगर कोई कोड अधिक बार यूज हो जाता है तो वह बाकी कोड के मुकाबले पहले एक्सपायर हो जाएगा.
21 अगस्त के लिए ये हैं कोड
GXFT7YNWTQSZFFYNC9V2FTNNXF4SWKCH6KY4FFDMNSW9KG2FFNGY7PP2NWCFFKSY7PQNWHGFFNFSXTPVQZ9FVTCQK2MFNSKFFM4X2HQWCVKFFMTYKQPFDZ9FFPURTQPFDZ9FFNRWTQPFDZ9NPTF2FWSPXN9RDNAFV2KX2CQFF6WN9QSFTHXFF4MTXQPFDZ9
इन बातों का रखें ध्यान
गेरेना फ्री फायर मैक्स के इन कोड्स को रिडीम करने के लिए जरूरी है कि आपका अकाउंट गूगल, एक्स, फेसबुक और VK जैसे प्लेटफॉर्म्स से लिंक हो. गेस्ट अकाउंट के साथ इन कोड को रिडीम नहीं किया जा सकता है. ये कोड रिलीज होने के 12-18 घंटों तक वैलिड होते हैं और इन्हें इसी दौरान रिडीम किया जा सकता है. यह भी ध्यान रखें कि एक कोड को एक ही बार रिडीम किया जा सकता है.