Truecaller Alternative: आपके नंबर पर किसी अनजान नंबर से कॉल आ रही है. अनजान नंबर होने की वजह से आप कन्फर्म भी नहीं कर पा रहे हैं कि इस कॉल को रिसीव करें या नहीं. ऐसे में आप क्या करेंगे? कुछ लोग अनजान नंबर की पहचान करने के लिए ट्रूकालर का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रूकॉलर से अलग मार्केट में अन्य ऐप्स और वेबसाइट भी मौजूद हैं, जो अनजान कॉल करने वालों की पहचान करने में आपकी मदद कर सकती हैं. ये ऐप्स और वेबसाइट सिर्फ आपको कॉल डिटेल्स ही नहीं बताती बल्कि  स्पैम की पहचान, ब्लॉक और कॉल रिकॉर्डिंग जैसी कई सुविधाएं भी देती हैं. आइए इन ऐप्स और वेबसाइट के बारे में जानते हैं. 


Hiya


हिया को पहले व्हाइटपेज कॉलर आईडी के रूप में जाना जाता था. यह एंड्रॉइड के लिए एक हल्का रिवर्स कॉलर और एसएमएस लुकअप ऐप है. यह कई फीचर्स के साथ आता है, जैसे :- ऑटोमैटिक रूप से धोखाधड़ी और रोबोकॉल की पहचान कर, उसे कम करना, रीयल-टाइम फ़ोन नंबर पहचान और ब्लॉक करने का एक आसान तरीका. बता दें कि यह जल्दी से स्कैन करने और कॉल करने वाले की पहचान करने के लिए करोड़ों फोन नंबरों के डेटाबेस का इस्तेमाल करता है.


Free-lookup.net


इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी फोन नंबर के ऑनर और उनके टेलीकॉम ऑपरेटर के बारे में जानकारी पा सकता है. आपको बस सर्च बार में नंबर डालना हैं. नंबर लिखते समय ध्यान रखें कि आप सही कंट्री कोड लिखें. यहां हम कंट्री कोड की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह एक वेबसाइट है, इसे किसी भी ब्राउज़र से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है, चाहे वह मोबाइल फोन हो या पीसी/लैपटॉप. इस देश का हो या किसी और देश का.


Showcaller


शोकॉलर एक रिवर्स फ़ोन नंबर लुकअप ऐप है जो ऑफलाइन काम करता है. इस एप में किसी नंबर की पहचान करने के लिए बस ऐप खोलें और नंबर को सर्च कर दें. यह आपको रिलेवेंट रिजल्ट दिखाएगा, जिससे आप नंबर की पहचान कर सकेंगे. शोकॉलर स्पैम चेकर भी है. इसके अलावा, इसमें एक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी है.


CallApp


यह एंड्रॉइड कॉल आइडेंटिफिकेशन और रिवर्स फोन लुकअप ऐप है. यह कई तरह के फीचर्स प्रोवाइड करने का दावा करता है. इन फीचर्स में स्पैम कॉल को ब्लॉक करना और ब्लैकलिस्ट करना, इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल दोनों को रिकॉर्ड करना और फोन नंबरों का पता लगाना शामिल है. जो बात इस एप को बाकी ऐप्स से अलग बनाती है वो है इसका वॉच WearOS वॉच के साथ सपोर्ट.  आपकी स्मार्टवॉच पर ऐप के साथ, आपको किसी अनजान नंबर की डिटेल्स की जांच करने के लिए अपने फोन तक जाने की आवश्यकता नहीं है.


यह भी पढ़ें: हैकर्स की खैर नहीं! अपने हैक हुए अकाउंट को चुटकियों में पा सकेंगे वापस, इंस्टाग्राम के नए फीचर ने दी यह सहूलियत