नई दिल्ली: एप्पल ने अपनी क्लिप एप में नए मीमोजी और एनिमेटिड मीमोजी को एड किया है. इसके साथ ही एप्पल ने यूजर्स को नए स्टिकर्स की भी सौगात दी है. जिसमें डिजनी के मिक्की और मिनी माउस विंटर थीम के साथ नजर आ रहे हैं. क्लिप एप की इस अपडेट से यूजर्स के लिए वीडियो क्लिपिंग और भी इंटरेस्टिंग हो जाएगी.


किस काम आती है क्लिप एप


क्लिप एप की मदद से यूजर्स पर्सनल वीडियो मैसेज, स्लाइड शो, स्कूल प्रोजेक्ट और छोटी मूवीज इत्यादि यूजर्स अपनी आवाज का इस्तेमाल करके बना सकते हैं. साथ ही यूजर्स एनिमेटिड कैप्शन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.


अपडेट में क्या होगा खास


इस अपडेट के साथ ही यूजर्स नए मीमोजी क्रिएट कर सकते हैं. साथ ही जो एप्पल ने मीमोजी दिए हैं उसको बदल भी सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स एनीमोजी यानि एनिमेटिड मीमोजी को भी क्रिएट कर सकते हैं. यूजर्स इसमें टेक्स्ट, साउंड और स्टिकर्स को भी एड कर सकते हैं.


एप्पल का कहना है कि एनीमोजी कैरेक्टर को यूजर्स चेंज भी कर सकते हैं. साथ ही जो लोग आईफोन 11, 11 प्रो, 11 प्रो मेक्स के यूजर्स हैं वह वाइड एंगल कैमरा की मदद से फ्रेम में सेल्फी वीडियो भी एड कर सकते हैं. एप्पल ने कहा कि आईपैड और आईफोन में यूजर्स जब फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल करेंगे उस दौरान मीमोजी यूजर्स के फेस मूवमेंट को फॉलो कर सकेंगे. इसके साथ ही एप्पल ने एप में नए फील्टर्स को भी अपडेट किया है.


इन मॉड्ल्स के लिए आया है अपडेट


यूजर्स क्लिप एप के 2.1 वर्जन को एप स्टोर अपडेट कर सकते हैं. ये अपडेट आईफोन se और उसके बाद वाले मॉडल्स के लिए है. साथ ही आईपैड में ये अपडेट आईपैड एयर 2 और उसके बाद वाले मॉडल्स के लिए है. वहीं आई पोड 7 generation जिसमें आईओएस 13 अपडेट हो गया है उसके यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि क्लिप के 2.1 वर्जन को यूज करने के लिए आईओएस 13 अपडेट होना जरूरी है.


ये भी पढ़ें-


विदेशों में स्टोर नहीं किया जा सकेगा भारतीयों का निजी डेटा, भारत में रखना होगा डेटा बैंक


कम बजट में आते हैं ये 4 शानदार 55 इंच के स्मार्ट LED टीवी, बिग स्क्रीन में बढ़ेगा मूवी देखने का मजा