नोएडा के DLF Mall of India में 11 दिसंबर को ऐप्पल का स्टोर ओपन हो जाएगा. भारत में यह कंपनी का पांचवां और दिल्ली-एनसीआर रीजन में साकेत के बाद दूसरा स्टोर होगा. स्टोर की ओपनिंग से पहले इसकी लीज डिटेल सामने आ गई है, जिससे पता चलता है कि ऐप्पल इस स्टोर के लिए हर महीने लाखों रुपये का रेंट चुकाएगी. बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐप्पल भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी हुई है और नए स्टोर खोलने का सिलसिला अगले साल भी जारी रहेगा. 

Continues below advertisement

कितना होगा नोएडा के स्टोर का रेंट?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल ने 8,240 स्क्वेयर फीट का एरिया लीज पर लिया है. डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि ऐप्पल ने 11 साल के लिए यह एरिया लीज पर लिया है. पहले साल उसे इसके लिए कोई किराया नहीं चुकाना पड़ेगा. दूसरे साल से कंपनी हर महीने लगभग 45.3 लाख रुपये का रेंट देगी. यानी सालभर में उसे करीब 5.4 करोड़ रुपये रेंट के तौर पर चुकाने पड़ेंगे. पूरी लीज के दौरान ऐप्पल करीब 65 करोड़ रुपये का रेंट भरेगी और इसमें रेंट में होने वाली तय बढ़ोतरी को शामिल नहीं किया गया है. 

Continues below advertisement

बाकी स्टोर्स के लिए इतना रेंट दे रही है ऐप्पल

भारत में ऐप्पल अपने मुंबई स्टोर के लिए सबसे ज्यादा रेंट दे रही है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित स्टोर के लिए कंपनी हर महीने करीब 48.2 लाख रुपये चुकाती है. दिल्ली के स्टोर की लीज हर महीने 40 लाख रुपये और पुणे और बेंगलुरू के स्टोर के लिए सालाना करीब 2.1 करोड़ रुपये देने होते हैं. इन सभी स्टोर का एरिया लगभग 8,000-9,000 के बीच है. ऐप्पल ने बताया कि नोएडा में उसका रिटेल स्टोर 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा. ग्राहक यहां आकर कंपनी के नए प्रोडक्ट्स देखने के साथ-साथ क्रिएटिव सेशन भी अटेंड कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें-

Apple Store in Noida: भारत में खुल रहा ऐप्पल का पांचवा स्टोर, अगले महीने नोएडा में यहां होगा ओपन, जानें डिटेल्स

क्रिएटर्स की होगी मौज! सरकारी पैनल ने एआई कंपनियों से कहा- ट्रेनिंग के लिए कंटेट यूज करने पर देना होगा पैसा