iPhone New Prices in India: बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्मार्टफोन्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 20 से 15 फीसदी करने का एलान किया था. इस ऐलान के बाद स्मार्टफोन की कीमत पर असर देखने को मिला है. बजट 2024 के बाद Apple ने भी आईफोन की कीमतों में भी 3 से 4 फीसदी कम कर दी हैं. इसका मतलब है कि अब  iPhone 15 और iPhone 14 समेत अन्य मॉडल्स की कीमतों में कटौती की गई है. 

Apple iPhone की कीमतों के बारे में बात करें तो इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में 300 रुपये से 5900 रुपये तक की कटौती हुई है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि आईफोन की नई कीमतें क्या हैं और ये आपको कितने रुपये का पड़ेगा. 

iPhone 15 Price in India

आईफोन 15 की कीमत में 300 रुपये की कटौती हुई है. अब आईफोन 15 128 जीबी वेरिएंट 79,900 रुपये के बजाय 79,600 रुपये में आपको मिलेगा. 

iPhone 15 Plus Price in India 

आईफोन 15 की तरह आईफोन 15 प्लस की कीमत में भी 300 रुपये की कटौती हुई है. 128 जीबी वेरिएंट के लिए अब आपको 89,900 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन अब  89,600 रुपये खर्च करने होंगे.

iPhone 15 Pro Price in India

आईफोन 15 प्रो 5100 रुपये सस्ता किया गया है. यानी जो मॉडल आपको 1,34,900 रुपये में मिलता था वो अब आपको 1,29,800 रुपये में मिलेगा. 

iPhone 15 Pro Max Price in India

यह आईफोन मॉडल अब 5900 रुपये सस्ता मिलेगा. यानी अब आप इस फोन को 1,59,900 रुपये के बजाय आप लोग 1,54,000 रुपये में खरीद पाएंगे. 

iPhone 14 Price in India

आईफोन की कीमत में 300 रुपये की कटौती आई है.  इस फोन का 128 जीबी वेरिएंट अब आपको 69,900 रुपये के बदले 69,600 रुपये में मिलेगा

iPhone 13 Price in India

आईफोन 13 की कीमत में भी 300 रुपये की कटौती हुई है. पहले इस फोन के 128 जीबी वेरिएंट को 59,900 रुपये में खरीद सकते थे, लेकिन अब इस फोन को 59,600 रुपये में ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

1 अगस्त से बदल जाएगा Google Maps का नियम, जानिए सर्विस यूज करने के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे?