Apple MacBook Air Pre-order: Apple MacBook Air (2022) की सेल को लेकर एप्पल ने घोषणा कर दी है. Apple MacBook Air (2022) के लिए 8 जुलाई से प्री-ऑर्डर शुरू किए जा रहे हैं. वहीं, इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी. कहने का मतलब है कि प्री-बुक किए गए ग्राहकों के लिए 15 जुलाई से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. MacBook Air को एप्पल के इन हाउस चिपसेट M2 के साथ लॉन्च किया गया है. कलर और डिजाइन की बात करें तो Apple MacBook Air (2022) को चार कलर और स्लिम डिजाइन में पेश किया जा रहा है.


Apple MacBook Air (2022) के साथ 13.6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा इसमें 1080 पिक्सल का एचडी वेब कैम दिया जा रहा है. नया मैकबुक में चार स्पीकर से लैस है. इसके अलावा इसमें भी आईफोन की तरह MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. दावा है कि पुराने मैकबुक के मुकाबले नए मैकबुक में 20 फीसदी अधिक वॉल्यूम दिया जा रहा है. बता दें कि मैकबुक को 8 जुलाई से शाम 5.30 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा.


MacBook Air (2022) के Features



  • MacBook Air (2022) में एप्पल का M2 चिपसेट दिया जा रहा है.

  • MacBook Air (2022) में 13.6 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है.

  • नए MacBook Air (2022) में पहले के MacBook Air के मुकाबले बेजल बहुत ही कम मिलेगा और बॉर्डर पतला मिलेगा.

  • MacBook Air (2022) में डिस्प्ले की ब्राइटनेस पहले के मुकाबले 25 फीसदी अधिक मिलेगी.

  • नए MacBook Air (2022) में 2TB की SSD स्टोरेज मिलेगी.

  • Apple MacBook Air (2022) के साथ 1080 पिक्सल का वेबकैम दिया जा रहा है.

  • MacBook Air (2022) चार स्पीकर से लैस होगा जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट दिया जाएगा.

  • कनेक्टिविटी के लिए नए MacBook Air (2022) में दो यूएसबी टाईप-सी, चार थंडरबोल्ट पोर्ट और एक 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा रहा है.

  • MacBook Air (2022) लैपटॉप के साथ मैजिक कीबोर्ड और फोर्स टच ट्रैकपैड भी मिलेगा.

  • MacBook Air (2022) में 67W की यूएसबी टाईप-सी एडाप्टर मिलेगा. वहीं इसकी बैटरी को लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है.

  • MacBook Air (2022) के साथ M2 चिपसेट और macOS Monterey दिया गया है.


MacBook Air (2022) के Price


कंपनी ने MacBook Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये तय की है. MacBook Air (2022) के साथ बॉक्स में टाईप-सी पोर्ट टू मैगसेफ 3 केपबल और यूएसबी-सी पावर एडाप्टर दिया जाएगा. कलर की बात करें तो Apple MacBook Air (2022) मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर में उपलब्ध होगा.


Tecno Camon 19: शानदार ऑफर्स के साथ Tecno का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च