Apple iPad Ad Controversy: हाल ही में एप्पल ने लेट लूज इवेंट 2024 के दौरान अपनी नई आईपैड सीरीज लॉन्च की. आईपैड प्रो से रिलेटेड एक एड पर आलोचना झेलने के बाद कंपनी को माफी मांगनी पड़ी. आम लोगों के साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों ने भी एप्पल को खूब लताड़ा, जिसके बाद iPad Crush एड को लेकर कंपनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी. 


दरअसल, नई आईपैड सीरीज की लॉन्चिंग के बाद कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एड दिखाई दिया, जो कि Crush हेडिंग से रिलीज किया गया. इस एड में कई सारे म्यूजिकल इन्स्ट्रूमेंट्स जैसे पियानो और किताबों को एक हाईड्रोलिक प्रेस से क्रश करते हुए दिखाया गया है.


बताया जा रहा है कि कंपनी इस एड के जरिए ये साबित करना चाह रही थी कि आईपैड में दुनिया की सारी क्रिएटिविटी समाहित हो गई है. लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया. जैसे ही ये एड सामने आया लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी. 


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भी आया रिएक्शन


नथिंग हिल फिल्म के एक्टर Hugh Grant और फिल्म मेकर और एक्टर Justine Bateman ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया. hugh Grant ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये तो मानवीय अनुभव का विनाश है.






इसके अलावा Justine Bateman ने लिखा कि एप्पल ने ऐसा एड क्यों पेश किया है, जो कला को कुचल दे? टेक और एआई का मतलब सामान्य रूप से कला और समाज को नष्ट करना है. इससे चीजें बेहतर नहीं हो रही हैं. यह हम सभी की कीमत पर कुछ लोगों को बहुत ज्यादा अमीर बना रहा है. इसके साथ ही अपनी पोस्ट में उन्होंने बाइबल की एक लाइन भी कही, जिसमें कहा कि पैसे का प्यार सारी बुराई की जड़ है. 






एप्पल ने मांगी माफी


जैसे ही मामला बढ़ा, एप्पल ने इसको लेकर माफी मांगी. कंपनी के आधिकारिक स्टेटमेंट के मुताबिक, हम इस वीडियो में अपनी बात कहने से चूक गए, और हमें खेद है. हमारा लक्ष्य यूजर्स की अभिव्यक्ति से है, जो वो iPad के माध्यम से अपने विचारों को जीवन में लाते हैं. कंपनी ने इस ऐड को टीवी पर नहीं दिखाने की बात भी कही है. 


यह भी पढ़ें:-


OnePlus फैंस के लिए खुशखबरी! अब इस नए ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिकेंगे वनप्लस डिवाइस