Apple Launch Event Highlights: दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने अपने साल के दूसरे लॉन्च इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इसमें अपने 14 और 16 इंच के नए MacBook Pro मॉडल को बाजार में उतारा है. इनमें ऐप्पल ने M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, दावा किया गया है कि ये दुनिया का फास्टेस्ट प्रोसेसर है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और इनकी दूसरी खूबियों के बारे में. 


इतनी है कीमत
Apple के नए 14 इंच वाले MacBook Pro को कंपनी ने 1,94,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. वहीं स्टूडेंट्स के लिए इसकी प्राइस 1,75,410 रुपये तय की गई है. इसके अलावा 16 इंच वाले MacBook Pro की स्टार्टिंग प्राइस 2,39,900 रुपये है. वहीं स्टूडेंट्स के लिए इसकी कीमत 2,15,910 रुपये तय की गई है. आप इन दोनों मैकबुक को प्री- बुक कर सकते हैं. इनकी सेल 26 अक्टूबर से शुरू होगी. 


शानदार है डिस्प्ले
Apple MacBook Pro के 14 इंच और 16 इंच दोनों ही मॉडल नए डिजाइन से लैस हैं. इनकी डिस्प्ले के बेजल काफी कम हैं. कंपनी का दावा है कि 14 इंच वाले मैकबुक मॉडल में 14.2 इंच का एक्टिव एरिया मौजूद है, जबकि 16 इंच वाले मॉडल में 16.2 इंच का एक्टिव एरिया मिलेगा. दोनों मैकबुक में लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. इनमें मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है.
 
मिलेगा फास्टेस्ट प्रोसेसर
Apple MacBook Pro में नए सिलिकॉन M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, दावा किया गया है कि ये दुनिया का फास्टेस्ट प्रोसेसर है.  M1 Pro में 10 कोर cpu है जिनमें से 8 हाई परफॉर्मेंस और दो लो परफॉर्मेंस कोर हैं. नए मैकबुक प्रो में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 और वाई-फाई 6 दिया गया है. 14 इंच वाले मैकबुक प्रो की बैटरी 17 घंटे का बैकअप मिलेगा वहीं 16 इंच के मैकबुक प्रो में 21 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. 
 
ऐसा है लोगों का रिएक्शन
Apple MacBook Pro के नए मॉडल्स को लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके प्रोसेसर की तारीफ की है. वहीं कई लोगों का कहना है कि पिछले मॉडल्स के मुकाबले ये ज्यादा सेटिस्फेक्शन वाले होंगे. वहीं कई यूजर्स ने कहा कि ये अब तक के बेस्ट मैकबुक मॉडल साबित होंगे.  


ये भी पढ़ें


Apple Launch Event 2021: नए MacBook Pro शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, AirPods 3 की भारत में होगी ये कीमत


Realme Launch Event: दो नए स्मार्टफोन के साथ लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च होगी ये स्मार्टवॉच, जानें सभी की डिटेल्स