Smartphone Apps: ऐप्स हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं. हम कई जरूरी काम ऐप्स की सहायता से ही करते हैं. इनमें टिकट बुकिंग, अस्पताल और डॉक्टर की अपॉइंमेंट, बैंकिंग सेवाएं, यूटिलिटी बिल भुगतान आदि शामिल है. इन ऐप्स के जरिए कई जरूरी सरकारी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. सरकारी सुविधाएं देने वाले कई ऐप्स Google Play Store पर हैं और इन्हें Android यूजर्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके उलट ये एपल ऐप स्टोर पर नहीं हैं, जिसके चलते आईफोन यूजर्स इन्हें अपने फोन में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपके साथ उन ऐप्स की लिस्ट साझा कर रहे हैं.
MyGrievance
MyGrievance ऐप यूजर्स को केंद्र और राज्य सरकार के संगठनों से जुड़ी शिकायतें दर्ज करने की परमिशन देता है. ये ऐप यूजर्स को रियल टाइम में उनकी शिकायतों की स्थिति को ट्रैक करने की भी सहूलियत देता है.
MyCGHS
यह एप केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है. ऐप यूजर्स को डॉक्टरों और कल्याण केंद्रों के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने, रद्द करने या स्तिथि देखने की सहूलियत देता है. यूजर ऐप का इस्तेमाल कर अपने उपचार के लिए पैनल पर उपलब्ध अस्पतालों और लैब की जांच भी कर सकते हैं.
PMO India
यह भारतीय प्रधान मंत्री कार्यालय की ऑफिशियल ऐप है.ये ऐप सभी लेटेस्ट जानकारी, समाचार अपडेट और प्रधान मंत्री के कार्यालय से जुड़ी सूचनाएं देता है. इस एप में 13 भाषाओं की सुविधा दी गई है. इसमें प्रधानमंत्री के साथ 'मन की बात' की ऑडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो भी हैं.
Kisan Suvidha (किसान सुविधा)
किसान सुविधा ऐप को किसानों के लिए पेश किया गया है. इससे किसान अपनी उपज को उचित मूल्य पर बेचने में सक्षम होंगे. इस ऐप के इस्तेमाल से किसान किसी भी मार्केटिंग यार्ड की वस्तु की लाइव नीलामी को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा ये ऐप ब्रोकरों को खरीदी और बेची जाने वाली वस्तुओं की जांच करने में भी सहायता करता है.
इसके अलावा, Jeevan Pramaan (जीवन प्रमाण), TRAI DND (डू नॉट डिस्टर्ब), रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प ड्यूटी, Bhashini (भाशिनी) और Yogyata(योग्यता) नमक ऐप्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
सैमसंग को इस दिन मिलेगा एंड्रॉयड 14 अपडेट, इन स्मार्टफोन्स में मिल चुका है Android 13 का सपोर्ट