Apple ने 9 सितंबर को अपने इवेंट में आईफोन 17 सीरीज, एयरपॉड्स प्रो 3 और कई वॉच मॉडल लॉन्च किए थे. कंपनी ने आज से इनके लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. भारतीय ग्राहक आज शाम 5.30 बजे से ऐप्पल स्टोर ऐप और ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन डिवाइस को प्री-बुक कर सकेंगे. 19 सितंबर से दुनियाभर में नए प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हो जाएगी. आइए इन प्रोडक्ट्स की कीमत और इन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं.

Continues below advertisement

आईफोन 17 सीरीज

आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में प्रोमोशन टेक्नोलॉजी वाला बड़ा और ब्राइटर डिस्प्ले मिलता है. ऐप्पल ने इस बार बैटरी पर खास ध्यान दिया है और सभी मॉडल आईफोन 16 सीरीज की तुलना में बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुए हैं. इस बार आईफोन एयर भी लॉन्च किया गया है, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन है. प्रो मॉडल्स को भी इस बार नए लुक के साथ उतारा गया है. आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये, आईफोन एयर की 1,19,900 रुपये, 17 प्रो की 1,34,900 रुपये और प्रो मैक्स की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है. 

Continues below advertisement

एयरपॉड्स प्रो 3

ऐप्पल ने आईफोन के साथ एयरपॉड्स प्रो 3 को भी लॉन्च किया था. ये एयरपॉड्स अपग्रेडेड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, लाइव ट्रांसलेशन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फिटनेस-फोक्स्ड फीचर के साथ लॉन्च हुआ है. भारत में इसकी कीमत 25,900 रुपये रखी गई है.

ऐप्पल वॉच

ऐप्पल वॉच सीरीज 11 को बड़ी बैटरी और नए हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 46,900 रुपये से शुरू हो रही है. इसी तरह प्रीमियम वॉच अल्ट्रा 3 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी समेत कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. कंपनी ने किफायती वॉच SE 3 को भी अपडेट किया है. यह 25,900 रुपये में उपलब्ध होगी.

कितना मिल रहा डिस्काउंट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्रोडक्ट्स को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी कैशबैक/डिस्काउंट ऑफर दे रही है. आईफोन की प्री-बुकिंग पर 4,000 रुपये, एयरपॉड्स की बुकिंग पर 1,000 रुपये, अल्ट्रा 3 पर 6,000 रुपये, SE 3 पर 2,000 रुपये और सीरीज 11 को प्री-बुक करने पर 4,000 रुपये का फायदा हो रहा है. चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

इस साल भारत में बिक सकते हैं इतने iPhone, इतनी सेल कभी नहीं हुई, रिकॉर्ड पर है ऐप्पल की नजर