iPhone 16 Series Details: लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 16 सीरीज को लेकर तमाम जानकारियां सामने आने लगी हैं. उम्मीद है कि हर साल की तरह एप्पल आईफोन 16 की इस नई सीरीज को सितंबर और दिसंबर के दौरान लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ दो SE मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की डिस्प्ले पहले मॉडल्स के मुकाबले बड़ी होगी. 


ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक उनके रिपोर्टर मार्क गुरमैन ने अपने न्यूजलेटर में आईफोन 16 की सीरीज को लेकर बताया कि आईफोन 16 का कैमरा वर्टिकल हो सकता है- ऐसा हम पहले आईफोन X में भी देख चुके हैं. उन्होंने बताया कि आईफोन 16 का डिस्प्ले पहले मॉडल्स के मुकाबले बड़ा हो सकता है. गुरमैन के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो की डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच हो सकता है तो वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आपको मिल सकता है. साइज के अलावा आईफोन अपने ओवरऑल डिजाइन को पहले जैसा ही रख सकता है. 


कैमरे में आएगा नया फीचर 


रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 के मॉडल्स में मौजूद एक्शन बटन को एप्पल स्टैंडराइज कर सकता है. अपनी नई सीरीज में कंपनी कैप्चर बटन डाल सकती है, जो कि फिजिकल कैमरा शटर को रिसेंबल करेगा. इसके अलावा कैमरे की बात करें तो आईफोन की इस नई सीरीज का कैमरा काफी बेहतर हो सकता है. फोन में एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इस बार आईफोन 16 सीरीज के कैमरे में एक नया फीचर देखने को मिल सकता है, जिसका नाम टेट्रा प्रिज्म है, जो कि कम लाइट में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ बेहतर कैमरा क्वालिटी प्रदान करता है.


iPhone 16 सीरीज लेटेस्ट A-सीरीज चिप्स से लैस होगी, ये प्रोसेसर बेहतर स्पीड और लंबी बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है. कीमतों की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 16 सीरीज की कीमतें बढ़ सकती है. पूरी सीरीज में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यानी पिछले मॉडल्स की तुलना में लगभग 10 हजार रुपये और महंगे लॉन्च हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


बंपर डील! MacBook Air M3 की लॉन्चिंग के साथ Apple ने सस्ता किया एम2 मॉडल, कीमत सुनकर होंगे हैरान