Apple iPhone 15 and 15 plus Launched: कैलिफोर्निया स्थित एपल हेडक्वार्टर के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' से एप्पल ने ग्लोबली iPhone 15 और 15 प्लस लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन एप्पल की हिस्ट्री में पहली बार 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च हुए हैं. यानि ऐसा पहली बार है जब कंपनी किसी सीरीज के बेस मॉडल में 48MP का कैमरा दे रही है. दोनों ही फोन यूएसबी टाइप सी-चार्जिंग पोर्ट और बड़ी बैटरी ऑफर करते हैं.


कीमत ये है


प्राइस की बात करें तो एप्पल ने iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को 799 डॉलर और 15 प्लस के 128GB वेरिएंट को 899 डॉलर में लॉन्च किया है. भारतीय रुपयों में ये 66,195 रुपये और 74,480 रुपये में लॉन्च किए गए हैं. ध्यान दें, अभी इंडियन प्राइस कंपनी ने शेयर नहीं किया है. iPhone 15 और 15 Plus के लिए प्री-आर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे जबकि इनकी सेल 22 सितंबर से शुरू होगी. भारत में आप इन्हें एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और एप्पल स्टोर से खरीद पाएंगे.


स्पेसिफिकेशन 


स्पेक्स की बात करें तो iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि iPhone 15 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है. दोनों हो मोबाइल फोन में आपको A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलता है जिसे कंपनी ने पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स में दिया था. फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48MP का है जबकि दूसरा 12MP का पोर्टेट कैमरा है जो लो लाइट में बेहतर परफॉर्म करता है. फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा. दोनों ही मॉडल में सेकंड जनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप मिलती है जिससे आप आसानी से अपने एप्पल डिवाइसेस को ढूंढ सकते हैं.


फिलहाल बैटरी को लेकर कंपनी ने इवेंट कोई अपडेट नहीं दिया है. एप्पल ने दोनों मॉडल में 'All day Long' चलने वाली बैटरी की बात कही है. लीक्स में पहले कहा गया था कि कंपनी iPhone 15 और 15 plus में 3,877 एमएएच और 4,912 एमएएच की बैटरी दे सकती है.  


टिपस्टर अभिषेक यादव ने iPhone 15 और 15 Plus का इंडियन प्राइस शेयर किया है. टिपस्टर के मुताबिक, iPhone 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपये और 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये हो सकती है.  


14 सितंबर को हॉनर लॉन्च करेगी नया फोन 


चीनी कंपनी हॉनर 14 सितंबर को भारत में हॉनर 90 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 6.7 इंच की डिस्प्ले और 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. स्मार्टफोन की कीमत भारत में 35,000 रुपये से शुरू होने की उम्मदी है.


अपडेट जारी 


Apple iPhone 15 pro और Pro Max टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च, मिलेगा A17 Pro चिपसेट