एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट का इंतजार जल्दी ही समाप्त होने वाला है. एप्पल अपने आईओएस का नया अपडेट अगले महीने रिलीज कर सकती है. उसके साथ ही एप्पल के यूजर्स को कई नए फीचर मिलने वाले हैं.


एप्पल के इन डिवाइस को लाभ


एप्पल के आईओएस का नया अपडेट iOS 17.4 मार्च में आने वाला है. खबरों की मानें तो एप्पल अगले अपडेट में अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर का तोहफा दे सकती है. खासकर टेक्स्ट मैसेज और सोशल मीडिया कंवर्सेशन पर फोकस्ड फीचर नए अपडेट में मिल सकते हैं. ये नए फीचर आईफोन से लेकर आईपैड और मैक समेत एप्पल वॉच डिवाइस तक सभी डिवाइस के लिए आने वाले हैं.


ये बदलाव कर सकती है एप्पल


नाइन टू फाइव मैक की एक रिपोर्ट बताती है कि एप्पल के आगामी अपडेट में जिस फीचर पर सबसे ज्यादा लोगों का फोकस रहने वाला है, वह इमोजी से रिलेटेड है. कंपनी नए ओएस अपडेट में इमोजी के साथ कार्टूनिश फ्लेयर देने वाली है. अपडेट में फैमिली इमोजी में बदलाव किए जा सकते हैं, जबकि नॉन-जेंडर स्पेसिफिक फैमिली सिम्बल्स इमोजी कलेक्शन में ऐड किए जाने वाले हैं.


साल 2019 में हुई शुरुआत


एप्पल पिछले कई सालों से इमोजी को समावेशी बनाने का प्रयास कर रही है. इसकी शुरुआत कंपनी ने 2019 में की थी, जब उसने कई ह्यूमन इमोजी के नॉन-बाइनरी वर्जन्स को कलेक्शन में जगह दी थी. हालांकि एप्पल अपने नए अपडेट में जो बदलाव करने जा रही है, सैमसंग के यूजर्स को उनमें से कुछ फीचर का लाभ पहले से मिल रहा है.


नई पीढ़ी के लिए इमोजी अहम


नए जमाने के स्मार्ट डिवाइस यूजर्स के लिए इमोजी नई भाषा की तरह बनकर उभरे हैं. वे चाहे टेक्स्ट से कंवर्सेशन कर रहे हों या सोशल मीडिया पर संवाद, इमोजी के बिना उनकी बात पूरी नहीं हो पाती है. एप्पल से लेकर सैमसंग तक विभिन्न कंपनियों के लिए नई पीढ़ी बड़ा कस्टमर बेस बनाती है. ऐसे में कंपनियां उनकी पसंद में आगे रहने के लिए तरह-तरह के बदलाव करती हैं.


ये भी पढ़ें: 22150 अंक के पार निकल सकता है निफ्टी50, इस सप्ताह बाजार पर होगा इन बातों का असर