नई दिल्लीः Apple ने अपने खास इवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इस इवेंट के दौरान Apple Watch Series 6 और Apple Watch SE को लॉन्च किया गया. इसके साथ ही इवेंट में Apple के सीईओ टिम कुक ने पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ Apple iPad Air को भी लॉन्च किया. वहीं इस साल Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड iPhone 12 की लॉन्चिंग को रोक दिया है. जिससे सोशल मीडिया पर लोग काफी निराश दिख रहे हैं.


दरअसल ऐसा कहा जा रहा था कि Apple ने अपने खास इवेंट के दौरान कई प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बनाई थी. Apple हर साल अपने नए iPhone को मार्केट में लॉन्च करता है. वहीं इस बार कोरोना महामारी की मार Apple पर पड़ते देखा जा सकता है. इस साल Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड iPhone 12 को लॉन्च नहीं किया है. जिसके कारण लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे ग्राहक काफी निराश हुए हैं.


लंबे समय से Apple iPhone 12 के इंतजार कर ग्राहक इसके लॉन्च नहीं होने से काफी निराश दिख रहे हैं. वहीं सोशल पर इनके रिएक्शन देखे जा सकते हैं.




















हालांकि Apple ने अपने ग्राहकों के लिए Apple Watch Series 6 और Apple Watch SE को लॉन्च किया है. Apple Watch Series 6 को ब्लड ऑक्सीजन फीचर के साथ पेश किया गया है. VO2 Max फीचर के जरिए सटीकता से हेल्थ को मॉनिटर करने में मदद मिलेगी. सबसे अहम बात ये वॉच तीन कलर वेरियंट में मिलेगी. वहीं Apple iPad Air पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें A12 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. गेमिंग लवर्स को इसमें बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा.



Apple Watch Series 6: Apple वॉच सीरीज 6 हुई पेश, ब्लड ऑक्सीजन मेजरमेंट फीचर से है लैस

Apple Watch Series 6 Photos: Apple वॉच सीरीज 6 हुई लॉन्च, जानें उन फीचर्स के बारे में जो इसे बनाते हैं खास