Apple WWDC 2023: एप्पल ने अपने सालाना इवेंट के ताजा संस्करण में कई धमाके किए. एक तरफ कंपनी ने नई डिवाइस से अपने प्रशंसकों को खुश किया, तो साथ ही कंपनी के पुराने यूजर्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट जारी किए गए. लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पर लगा हुआ था. इसके साथ-साथ कंपनी ने iPadOS 17 और watchOS 10 का भी ऐलान कर दिया.


ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 की बात करें तो इसमें कई सारे शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर्स अपनी तस्वीरों को कस्टम स्टिकर बना सकेंगे. इसके अलावा इसके कीवर्ड पर भी काम किया गया है, जिससे इस डिवाइस पर टाइप करना अब और भी आसान हो जाएगा. 


iOS 17 में मिलेंगे ये फीचर्स- 


नए अपडेट के साथ नेम ड्रॉप का फीचर
फेसटाइम वीडियो मैसेज की सुविधा
पलटते ही ऑन होगा स्टैंडबाई मोड
लाइव स्टिकर्स की सुविधा
भेज सकेंगे लाइव वॉयसमेल
हे सिरी की जगह सिर्फ सिरी बोलने से होगा काम
फेसटाइम वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा
ऑफलाइन मैप
कॉन्टैक्ट पोस्टर्स
स्वाइप के जरिए रिप्लाई
ऑटोकरेक्ट में मशीन लर्निंग से सुधार


इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट:
iPhone 14 Pro/14 Pro Max
iPhone 14, iPhone 14 Plus
iPhone SE (2022)
iPhone 13, 13 mini, iPhone 13 Pro, and 13 Pro Max
iPhone 12, 12 mini, iPhone 12 Pro, and 12 Pro Max
iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max
iPhone XS/XS Max, iPhone XR


iPadOS 17 के फीचर्स:


फ्लेक्सिबल लेआउट
ऑफलाइन मैप
मैसेज में लाइव स्टिकर
प्रेडिक्टिव टेक्स्ट
आउट ऑफ रेंज होने पर भी एअरड्रॉप
एअई से लैस पीडीएफ
एक्सटर्नल कैमरा



watchOS 10 के फीचर्स:


नेविगेट करने के नए तरीके
टोपोग्राफिक मैप
नेमड्रॉप
पैलेट और स्नूपी फेस
फिटनेस के नए फीचर
मेंटल हेल्थ को भी करेगा ट्रैक
डेलाइट मोड
ग्रुप फेसटाइम ऑडियो
स्मार्ट स्टैक
डायनैमिक 3डी इलीवेशन डायल
ऐप के लिए पूरी तरह से नया डिजाइन



macOS 14 के फीचर्स:


नए स्क्रीन सेवर
कैमरा रिएक्शन
स्क्रन शेयरिंग पिकर
डॉक में वेब ऐप्स
डेस्कटॉप पर रख सकेंगे विजेट
ब्राउजर सफारी में बना पाएंगे प्रोफाइल
मैसेजेज के लिए लाइव स्टिकर
गेम मेड
ग्रुप वीडियो कॉल के लिए ओवरले की सुविधा



यह भी पढ़ें- WWDC 2023: ऐपल ने कर दिया धमाका, नए मैकबुक एयर से हटा पर्दा