Apple Airpods Cheapest Deal: एप्पल के प्रोडक्ट्स पर छूट का इंतजार हर कस्टमर को होता है. इस समय एप्पल के प्रोडक्ट पर बंपर छूट मिल रही है. प्रीमियम ऑडियो वियरेबल Apple Airpods 2nd Gen को सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है. इसे Flipkart या Amazon नहीं, बल्कि Tata Cliq पर सबसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस प्रीमियम इयरबड्स को खरीदने के लिए अब ज्यादा पैसे चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये डील कुछ ही समय के लिए मौजूद है. अगर आप एप्पल का डिवाइस लेना चाहते हैं तो यही आपके पास बेस्ट मौका है.


Apple Airpods 2nd Gen को प्रीमियम इयरबड्स के रूप में देखा जाता है. फिलहाल Flipkart पर भी खास ऑफर के साथ ये वायरलेस Airpods (2nd Gen) को 10 हजार रुपये के करीब की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, इसे Tata Cliq प्लेटफॉर्म पर भी सस्ते पर खरीदा जा सकता है. 


कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा


सबसे पहले आपको Tata Cliq के वेबसाइट पर जाना है. यहां ये 9999 रुपये में लिस्टेड दिख रहा है. अगर आपके पास ICICI बैंक, Tata Neu HDFC Bank या फिर American Express कार्ड है तो आप ये वियरेबल डिवाइस केवल 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 


 Apple Airpods 2nd Gen की कितनी है कीमत


ये वायरलेस डिवाइस H1 चिप के साथ आता है. इससे आपको बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी मिलती है. ये आसानी से फोन से कनेक्ट हो जाता है. साथ अगर आप इसे कान से निकालते हैं तो म्यूजिक अपने आप बंद हो जाता है. इसमें वॉइस असिस्टेंट Siri का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें केवल Hey Siri कहने से भी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें यूजर्स को अपने iPhone, iPad, iPod touch या Apple TV पर AirPods के साथ ऑडियो शेयरिंग का ऑप्शन भी मिलता है.


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 22 मई 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स, फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स