Android Satellite Calling Feature: SpaceX और T-Mobile ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि ये स्मार्टफोन्स पर डाइरेक्ट सैटेलाइट कनेक्टिविटी (Direct Satellite Connectivity) लेकर आएंगे. अब गूगल (Google) ने भी इसी तरह की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि हम स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट जोड़ रहा है, जो अगले एंड्रॉइड वर्जन में पेश किया जाएगा. बता दें, सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए स्मार्टफोन्स सेल्युलर नेटवर्क के बिना कॉल (Call without Cellular Network) और मैसेज कर सकते हैं. गूगल प्लैटफॉर्म और ईकोसिस्टम के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट Hiroshi Lockheimer ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि गूगल इस फीचर के लिए अगले एंड्रॉइड में सपोर्ट जोड़ेगा. आइए इस सभी बारे में डिटेल में जानते हैं.
Android 14 में दिया जाएगा सटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट
7 सितंबर 2022 को Apple iPhone 14 Series लॉन्च की जा रही है. अब तक सामने आई खबरों के अनुसार, यह डिवाइस सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ पेश होगी. आईफोन 14 से अलग अब गूगल ने भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट देने की पुष्टि कर दी है.
Lockheimer ने बताया कि उन फोन्स के लिए यूजर अनुभव के बारे में सोचना रोमांचक है, जो सैटेलाइट से कनेक्ट किए जा सकते हैं. इन्होंने आगे कहा, “जब हमने G1 को 2008 में पेश किया था तो यह 3G + Wifi पर काम करने के लिए था. अब हम सैटेलाइट के लिए डिजाइन तैयार कर रहे हैं.” Lockheimer आगे कहते हैं, “एंड्रॉइड के अगले संस्करण में यह सब चालू करने में हम अपने सहयोगियों का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं.”
एंड्रॉयड 14 को लेकर गूगल ने की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने पुष्टि की है कि Lockheimer एंड्रॉइड के जिस अगले वर्जन की बात कर रहे हैं, वो असल में एंड्रॉयड 14 ही है. बता दें, मौजूदा समय में सैटेलाइट कनेक्शन को आपातकाल में या फिर ऐसे स्थान पर इस्तेमाल किया जाता है, जहां पर सेल्युलर नेटवर्क के लिए टावर लगाना या फिर फाइबर बिछाना मुश्किल होता है. स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर मिलने से छोटे शहर या फिर रिमोट लोकेशन वाले लोगों को राहत मिल सकती है.
Vivo के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 4,000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक, हाथ से न जानें दें ये मौका
Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग