Android 15 Update: गूगल मई में अपना एक वार्षिक इवेंट Google I/0 2024 का आयोजन करने वाला है. इस इवेंट में गूगल बहुत सारे शानदार प्रॉडक्ट्स और सर्विस को लॉन्च करने वाला है. इस दौरान यूज़र्स को सबसे ज्यादा इंतजार एंड्रॉयड के अपकमिंग वर्ज़न Android 15 का है. 


गूगल लॉन्च करेगा नया ऑपरेटिंग सिस्टम


यह एंड्रॉयड डिवाइस का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका इंतजार एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़ करने वाले दुनियाभर के यूज़र्स कर रहे हैं. Android 15 में बहुत सारे नए फीचर्स मिलने वाले हैं. उन्हीं में एक फीचर डार्क मोड वाला है, जिसमें नया ओएस यूज़र्स के मोबाइल में डार्क मोड सपोर्ट ना होने के बाद भी ऐप्स को डार्क मोड में ही ओपन करता है. 


जब से डार्क मोड वाला फीचर शुरू हुआ है, तब से ज्यादातर यूज़र्स डार्क मोड को काफी पसंद करने लगे हैं. गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 के जरिए पहली बार डार्क मोड टॉगल की शुरुआत की थी और अब यह यूज़र्स की एक बहुत अहम जरूरत बन चुका है.


डार्क मोड इस्तेमाल करने वालों के लिए आएगा नया फीचर


हालांकि, अभी भी यूज़र्स अपने स्मार्टफोन के सभी ऐप्स को डार्क मोड का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उन ऐप्स में इन-बिल्ट डार्क मोड का सपोर्ट नहीं होता है. हालांकि, अब ऐसा नहीं है. गूगल अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 में एक ऐसा फीचर शामिल करने जा रहा है, जिसके जरिए यूज़र्स अपने फोन में मौजूद ऐप्स को डार्क मोड में यूज़ करने के लिए फोर्स कर पाएंगे.


यहां तक कि अगर किसी ऐप में इन-बिल्ट डार्क मोड सपोर्ट नहीं होगा, फिर भी यूज़र्स उन ऐप्स को एंड्रॉयड 15 अपडेट के बाद डार्क मोड में इस्तेमाल कर पाएंगे. आपको बता दें कि डार्क मोड में फोन या ऐप्स का इस्तेमाल करने से यूज़र्स की आंखों पर जोर नहीं पड़ता है और आंखों की परेशानी वाले यूज़र्स के लिए डार्क मोड काफी अच्छा माना जाता है. इसके अलावा भी गूगल अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ खास फीचर्स लेकर आने वाला है.


यह भी पढ़ें:


Google Pixel 8a का प्रमोशनल वीडियो हुआ रिलीज, वीडियो में दिखी कई AI फीचर्स की झलक