Andriod 15 Doze Mode Feature: गूगल ने हाल ही में Android 15 का अपडेट रोल आउट किया है. हालांकि ये अभी टेस्टिंग फेज में सिर्फ डेवलपर्स के यूज़ के लिए है. इस नए एंड्राइड वर्शन में फ़ोन की सेफ्टी से लेकर उसकी प्राइवेसी तक का काफी ध्यान रखा गया है. साथ ही फ़ोन की परफॉरमेंस को फ़ास्ट और बैटरी लाइफ बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं.


आने वाले Android 15 के अपडेट के बाद फ़ोन की बैटरी लाइफ में इजाफा होगा. गूगल ने नए अपडेट में Doze mode नामक एक फीचर ऐड किया है, जो कि फ़ोन की बैटरी लाइफ को तो बढ़ाएगा ही, साथ ही फ़ोन के स्टैंडबाई टाइम को भी तीन घंटे तक बढ़ा देगा.


बैकग्राउंड में ऐप करते रहते हैं काम


जब आप अपना फ़ोन यूज नहींं कर रहे होते, तब भी बैकग्राउंड में कुछ ऐप्स और फ़ोन के Functions रन कर रहे होते हैं. ऐपs और Functions बैटरी को यूज करते हैं और आपका फ़ोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है. लेकिन अब इसका उपाय आ गया है. Android 15 के Doze mode की वजह से अगर आप कोई ऐप ज्यादा देर तक इस्तेमाल नहींं करेंगे तो यह फीचर उस ऐप को सुला देगा, जिससे आपकी बैटरी काफी बच जाएगी और बैटरी ज्यदा देर तक चलेगी.


Doze mode फीचर का मिलेगा ये फायदा


Doze mode फीचर का फायदा सिर्फ फ़ोन तक लिमिडेट नहीं रहेगा, इसका फायदा गूगल द्वारा बनाई गई स्मार्टवॉच को भी होगा. गूगल ने बताया कि उनकी स्मार्टवॉच प्लेटफार्म Wear OS 6 भी इस नए Doze mode फीचर का फायदा उठाएगी. यानि इस अपडेट के बाद Smartwatch की बैटरी भी पहले से ज्यादा चल सकती है.


अभी तक यह उम्मीद की जा सकती है कि Android 15 जिस डिवाइस पर भी आएगा उसमें Doze mode का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि एंड्राइड 15 अपडेट के बाद स्टैंडबाई टाइम में इजाफा फ़ोन के मॉडल और उसके फीचर्स पर निर्भर होगा.


ये भी पढ़ें-


18 लाख सिम कार्ड को बंद करने की तैयारी में सरकार, टेलीकॉम कंपनियों को DoT ने दिए निर्देश