Amazon Prime Members: अगर आपने अमेजन प्राइम की मेम्बरशिप ली हुई है तो आपको म्यूजिक, वीडियो और फ्री फ़ास्ट डिलीवरी का सपोर्ट कंपनी की तरफ से अभी मिलता होगा. साथ ही प्राइम मेंबर को अर्ली सेल का मजा भी कंपनी देती है. इस बीच प्राइम मेंबर्स के लिए एक और गुड़ न्यूज है. दरअसल, अगले महीने से अमेजन प्राइम मेंबर्स को Uber की हर राइड पर डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए बस उन्हें राइड की पेमेंट अमेजन पे से करनी होगी.


इस तरह मिलेगा कैशबैक 


ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और उबर ने हाल ही में अपनी साझेदारी के दूसरे चरण की घोषणा की है और बताया कि अब उबर पर सवारी बुक करते समय अमेज़ॅन प्राइम मेंबर्स को अतिरिक्त लाभ मिलेगा. मई 2023 से अमेज़ॅन प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटेड राइड्स पर 5 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त होगा. इसके लिए उन्हें राइड की पेमेंट अमेजन पे से करनी होगी. राइड पर मिलने वाला 5% का डिस्काउंट भी कंपनी अलग-अलग तरह से देगी. यानि कुल 5 प्रतिशत में से यूजर्स को 4 प्रतिशत उबर क्रेडिट के रूप में और 1 प्रतिशत अमेज़न पे कैशबैक के रूप में मिलेगा. प्राइम मेंबर्स इस कैशबैक का उपयोग भविष्य में उबर की सवारी पर पैसे बचाने और Amazon.in पर कम पैसो में खरीदारी करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.


पहली पार्टनरशिप में दिया था ये लाभ 


अमेजन और उबर के बीच पहली पार्टनरशिप 2022 में हुई थी. तब कंपनी ने प्राइम मेंबर्स को UberGo की कीमत पर UberPremier का लाभ दिया था.   इसके अतिरिक्त, इसमें प्रति माह 3 अपग्रेड और उबर ऑटो, मोटो, रेंटल और इंटरसिटी सेवाओं के लिए प्रति माह 3 ट्रिप तक 20% तक की छूट दी थी जो कुछ 60 रुपये के आस-पास था. 


अमेजन से लॉन्च किया प्राइम लाइट प्लान 


अमेजन ने हाल ही में एक सस्ता एनुअल प्लान प्राइम लाइट के नाम से लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 999 रुपये है और ये 12 माह की वैधता के साथ आता है. प्राइम लाइट में यूजर्स को HD कंटेंट और 2 डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा.  


यह भी पढ़ें: Realme की डिजिटल डकैती...खुलेआम लोगों के सेंसटिव डेटा को इस तरह किया जा रहा ट्रैक