Apple Days Sale: ई-कॉमर्स जॉइंट अमेजन ने एक नई सेल Apple Days नाम से शुरू की है जिसके तहत कंपनी iPhone 14 के अलग-आग मॉडल्स पर अच्छा डिस्काउंट लोगों को ऑफर कर रही है. ये सेल एक हफ्ते तक चलेगी. यदि आप अपने लिए या परिवार में किसी व्यक्ति एक लिए नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये समय इसकी खरीदारी का बेस्ट है. जानिए हर मॉडल पर आपके कितने पैसे बचेंगे.


सेल के तहत ग्राहकों को डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है. यदि आप मोबाइल एक्सचेंज कर नया iPhone खरीदते हैं तो आपको फोन और सस्ते में मिल जाएगा.


iPhone 14 


iPhone 14 की कीमत वैसे 79,999 रुपये है लेकिन 15% के डिस्काउंट के बाद ये फोन अमेजन पर 67,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसी तरह 256GB वेरिएंट की कीमत 77,999 रुपये है. इसपर ओरिजिनल प्राइस के हिसाब से 13% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


iPhone 14 Plus 


iPhone 14 प्लस पर 14% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 76,999 रुपये हो जाती है. फोन के 256GB वेरिएंट को आप 13% के डिस्काउंट के बाद 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं.


iPhone 14 Pro 


इस मॉडल के बेस और टॉप वेरिएंट की कीमत वैसे क्रमश: 1,29,900 रुपये और 1,39,900 रुपये है. लेकिन डिस्काउंट के बाद आप फोन को 1,19,999 रुपये और 1,34,990 रुपये में खरीद सकते हैं.


iPhone 14 Pro Max 


Pro Max के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है लेकिन सेल के तहत ये 1,27,999 रुपये में दिया जा रहा है. इसी तरह 256GB वेरिएंट को आप 1,43,900 रूपये में खरीद सकते हैं. 


आज लॉन्च होगा Xiaomi Pad 6


आज भारत में शाओमी, Xiaomi Pad 6 को लॉन्च करेगी. इस पैड में 13MP का मेन कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. चीन में लॉन्च हुए मॉडल में 11 इंच की 2.8K एलसीडी डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. पैड में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है और ये 8,840 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 


यह भी पढ़ें: एसी-फ्रिज पर स्टार रेटिंग का मतलब समझते हैं आप? आखिर किस आधार पर तय होता है लेबल