Amazfit Bip 5 Unity Smartwatch launched: अगर आप काफी टाइम से किसी बेहतरीन स्मार्टवॉच खरीदने की तलाश में हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है.  अमेजफिट ने इंडियन मार्केट में Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस वॉच को काफी किफायती दाम में पेश किया गया है. यह स्मार्टवॉच कई बेहतरीन फीचर्स रखती है. इस स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें 26 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. 

Amazefit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच तीन कलर में लॉन्च की गई है. यह ग्रे, पिंक और चारकोल कलर में आती है, जिसे अमेजफिट वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है. अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच की कीमत 6 हजार 999 रुपये है. स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.91 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है, जो कि 320x 380 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. 

अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच में मिलेंगे ये फीचर्स

अमेजफिट की यह वॉच ZeppOS 3.0 पर काम करती है, जिसमें 70 से ज्यादा डाउनलोडेबल ऐप्स और गेम का सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही इनबिल्ट एलेक्सा के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है. यह वॉच 24 घंटे हेल्थ मॉनिटरिंग को सपोर्ट करती है, जिसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस मॉनिटरिंग शामिल है. महिलाओं के लिए इस वॉच में कुछ खास फीचर्स दिए गए है, जिसमें पीरीयड ट्रैकर भी शामिल है. 

हेल्थ फीचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Amazefit Bip 5 Unity  कई स्मार्ट हेल्थ अलर्ट सपोर्ट के साथ आती है, जो कि हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल या फिर स्ट्रेस लेवल में गड़बड़ी होने पर तुरंत यूजर को अलर्ट कर देती है, जिसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है. इसमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, इनडोर वॉकिंग, रोइंग मशीन समेत कई चीजें शामिल हैं. 

इससे पहले भारत में अमेजफिट के ब्रांड कस्टडियन सीपी खंडेलवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए स्मार्टवॉच के फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी. सीपी खंडेलवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि इस स्मार्टवॉच में आपको 70 से ज्यादा डाउनलोडेबल ऐप्स और गेम का सपोर्ट मिलता है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि अमेजफिट की यह वॉच ZeppOS 3.0 पर काम करती है. 

यह भी पढ़ें:-

WhatsApp Single Tick: वॉट्सऐप पर सिंगल टिक का क्या मतलब होता है, सच में आप ब्लॉक हो गए हैं?