Xstream AirFiber 5G Price: जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए एयरटेल अगस्त या सितम्बर में अपना Xstream AirFiber 5G लॉन्च कर सकता है. एयर फाइबर के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने प्लेस्टोर पर इसका कम्पेनियन ऐप लॉन्च कर दिया है जिसका मतलब है कि जल्द ये लॉन्च हो सकता है. फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने एयरटेल के एयर फाइबर की कीमत और मंथली सब्सक्रिप्शन की जानकारी शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, एयरटेल के Xstream AirFiber 5G  की कीमत 6,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.


मंथली प्लान और स्पीड 


टिपस्टर ने मंथली प्लान की कॉस्ट भी शेयर की है. Xstream AirFiber 5G के 6 महीने के प्लान की कीमत 2,294 रुपये बताई गई है. यानि हर महीने 382 रुपये. इसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. डिवाइस को सेटअप करने के लिए आपको एयरटेल के ऐप की मदद लेनी होगी जिसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे. ध्यान दें, प्लान से जुडी सटीक जानकारी के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा. कई जगह प्लान 2,994 रुपये का बताया जा रहा है. यानि महीने ला लगभग 499 रुपये.  



सेटअप ऐसे होगा


एयरटेल का एयरफाइबर एक टावर की तरह दिखता है जिसमें सामने की तरफ आपको 3 LED इंडिकेटर मिलेंगे. पहले इंडिकेटर में अगर नीली रौशनी जलेगी तो इसका मतलब है कि आपका एयर फायर 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो गया है. यदि इंडिकेटर लगातार ब्लिंक कर रहा है तो समझो डिवाइस 4G नेटवर्क पर है. दूसरे इंडिकेटर में आपको नेटवर्क कवरेज और तीसरे में कनेक्टिविटी स्टेटस दिखेगा. यानि आपका एयर फाइबर WiFi के लिए तैयार है या नहीं. 


ऐप बताएगा एयर फाइबर के लिए बेस्ट लोकेशन


डिवाइस के नीचे की तरफ आपको एक सिम कार्ड इन्सर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए आपको एक कवर को हटाना होगा जो एयर फाइबर के नीचे लगा होगा. डिवाइस के पीछे की तरफ आपको चार्जिंग केबल, USB और Ethernet केबल का ऑप्शन मिलेगा. एयरटेल एयरफाइबर को इंस्टॉल करना एकदम आसान है. इसके लिए आपको इसे ऑन करना होगा और ऐप की मदद से इसके लिए बेस्ट लोकेशन चुननी होगी. किधर आपको बढ़िया नेटवर्क मिलेंगे, ये आपको ऐप गाइड करेगा.   


यह भी पढें: Threads चलाते हैं तो ये 6 फीचर्स आपको जरूर पता होने चाहिए, प्राइवेसी के लिए ये वाला खास