आजकल ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में फास्ट काम करने के लिए आपको एक अच्छा डेटा प्लान चाहिए. यही वजह है कि टेलीकॉम बाजार में इन दिनों ब्रॉडबैंड प्लान्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा-से-ज्यादा कस्टमर्स को लुभाने के लिए शानदार ब्रॉडबैंड प्लान मार्केट में ला रही है. इसके अलावा कंपनी अपने पुराने डेटा प्लान्स को भी अपडेट कर रही हैं. ऐसे में अगर आप एक फास्ट स्पीड और ज्यादा डेटा वाला ब्रॉडबैंड प्लान लेना चाह रहे हैं तो आप हम आपको Jio, Airtel और BSNL के कुछ खास प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. इन प्लान की कीमत 1,000 रुपये से भी कम है.


Jio का 399 वाला ब्रॉडबैंड प्लान


अगर आप कम कीमत में अच्छी स्पीड वाला डेटा प्लान तलाश रहे हैं तो Jio का 399 वाला ब्रॉडबैंड प्लान सबसे सस्ता प्लान है. इसमें आपको 10mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. हालांकि इस प्लान में आपको प्रीमियम ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.


BSNL का 449 वाला ब्रॉडबैंड प्लान


BSNL के फाइबर बेसिक प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड से 3300GB डेटा मिलेगा. अगर आपका डेटा समय से पहले खत्म हो जाता है, तो डेटा की स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा. साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.


Airtel का 499 वाला ब्रॉडबैंड प्लान


Airtel के के इस प्लान में आपको 40mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है. इस प्लान का एक फायदा ये भी है कि इसमें आपको एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक जैसे ऐप का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा.


Jio का 699 वाला ब्रॉडबैंड प्लान


अगर आपका बजट 500 रुपए से ऊपर है तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है. इस प्लान में 100mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. हालांकि इस प्लान में आपको प्रीमियम ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.


Airtel का 799 वाला ब्रॉडबैंड प्लान


अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन अपने प्लान में चाहते हैं तो आप एयरटेल के इस ब्रॉडबैंड प्लान को खरीद सकते हैं इस प्लान में 100mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी. आपको एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक जैसे प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा.