नई दिल्ली: अगर आप Airtel  के यूजर्स हैं तो यह खबर आपके फायदे की हो सकती है. Airtel  ने अपने एंट्री लेवल दो रिचार्ज प्लान्स को पूरे देश में लागू कर दिया है. जी हां अब Airtel  के 129 और 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब पूरे देश में लागू हो गये हैं. इससे पहले ये दोनों प्लान्स सिर्फ कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध थे.


Airtel का 129 रुपये का प्लान


इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा रोजाना 1GB जीबी डाटा और 300 SMS फ्री मिलते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को फ्री HelloTunesऔर विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.साथ ही Airtel अपने एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है.


Airtel का 199 रुपये का प्लान


इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है, इसमें रोजाना 1GB डाटा मिलता है जबकि इसमें फ्री अनलिमिटेड Calling का भी फायदा दिया जा रहा है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100SMS भी दिए जा रहे हैं.इस प्लान के साथ यूजर्स को फ्री HelloTunesऔर विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.साथ ही Airtel  अपने एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी दे रही है. जिन लोगों महीने का कम यूजेस है वो लोग इन प्लान्स को चुन सकते हैं.


जियो का 199 रुपये का प्लान


इस प्लान में रोजाना 1.5 GB  डाटा  मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ग्राहकों को इसमें 100 sms प्रतिदिन मिलता है. इसके अलावा जियो से जियो पर कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं.


वोडाफोन  का 199 रुपये वाला प्लान


वोडाफोन भी 199 रुपये में हर दिन 1GB डाटा ऑफर कर रही है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड मिनट्स दिए जा रहे हैं. वहीं लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स पूरी तरह फ्री हैं. इस प्लान में आप हर दिन 100 sms फ्री भेज सकते हैं. साथ ही साथ इस पैक में कंपनी वोडाफोन प्ले और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री दे रही है.


यह भी पढ़ें 



Samsung Galaxy M51 अलगे महीने हो सकता है लॉन्च, इस फोन को मिलेगी चुनौती