एक्टिव यूजर्स के मामले में एयरटेल ने रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है. एयरटेल के जून महीने में 3.7 मिलियन एक्टिव मोबाइल यूजर्स रहे. रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने जून में 2.1 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर्स खो दिए. इसके अलावा वोडाफोन आइडिया को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा और कंपनी ने 3.7 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स से हाथ धो दिए. ट्राई यानी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी की तरफ से यह जानकारी दी गई.


नंबर 1 बना एयरटेल
एयरटेल का एक्टिव मोबाइल यूजर बेस बढ़कर 311 मिलियन हो गया है, जबकि जियो का 310 मिलियन और वोडाफोन 273 रह गया है. ट्राई ने कहा, 'मई में जियो से पीछे होने के बाद एयरटेल ने एक बार फिर ऐक्टिव मोबाइल सब्सक्राइबर मार्केट में नंबर एक की पोजिशन हासिल की है.


VLR से मिलती है असल जानकारी
विजिटर लोकेशन रजिस्टर या VLR के जरिए किसी मोबाइल नंबर का यूज कर रहे ऐक्टिव सब्सक्राइबर्स के रियल नंबर्स के बारे में पता चलता है. ट्राई के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक एयरटेल के 98.14 फीसदी यूजर्स ऐक्टिव रहे जबकि Vi के 89.49 और जियो के 78.15 फीसदी यूजर्स ऐक्टिव रहे.


ये भी पढ़ें


Jio के इन प्लान्स में मिल रहा अमेजन, नेटफ्लिक्स और डिज्नी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन, Airtel-VI को मिलेगी चुनौती

Google Drive इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, डेटा स्टोरेज को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव