Airtel 5G: पिछले साल रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल ने कुछ शहरों से अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी. लगातार दोनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने फिलहाल 25 शहरों में अपने एयरटेल 5G प्लस सर्विस को लॉन्च कर दिया है. वही, रिलायंस जियो की 5जी सर्विस 72 शहरों में अब उपलब्ध है. बता दें, एयरटेल का 5G नेटवर्क नॉन स्टैंड अलोन (NSA) नेटवर्क पर आधारित है जबकि जियो का 5G नेटवर्क स्टैंड अलोन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.

5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद मोबाइल फोन कंपनियां अपने 5G फोन के लिए अलग-अलग अपडेट लांच कर रही हैं. यूजर सेटिंग को अपडेट करके मोबाइल फोन में 5जी इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. अगर आपके पास शाओमी, रेडमी और पोको के स्मार्टफोन में से कोई-सा स्मार्टफोन है तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए की किन स्मार्ट फोन में एयरटेल 5G प्लस सपोर्ट करेगा. 

इन स्मार्टफोन में चलेगा एयरटेल 5G

Poco M3 Pro 5GXiaomi Mi 11 Lite NEPoco F3 GTXiaomi Mi 10Xiaomi Mi 10iXiaomi Mi 10TXiaomi Mi 10T ProXiaomi Mi 11 UltraXiaomi Mi 11X ProXiaomi Mi 11XXiaomi Redmi Note 11T 5GXiaomi 11T ProXiaomi 11i HyperChargeXiaomi Redmi Note 10TXiaomi Redmi Note 11 Pro PlusPoco M4 Pro 5GPoco M4 5GXiaomi 12 ProXiaomi 11iXiaomi Redmi 11 prime + 5GPoco F4 5GPoco X4 proXiaomi Redmi K50iRedmi Note 12 5GRedmi Note 12 Pro 5GRedmi Note 12 Pro+ 5G

एयरटेल 5G के लिए नहीं है नए सिम कार्ड की जरूरत

 अगर आपने एक नया 5G स्मार्टफोन खरीद लिया है और आपके सर्कल में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो आप आसानी से अपने स्मार्टफोन पर 5जी इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. एयरटेल के यूजर्स 4G सिम पर ही 5जी इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं. यानि आपको 5G इंटरनेट के लिए नया सिम कार्ड लेने की जरूरत नहीं है. एयरटेल के 5G नेटवर्क पर 4G के मुकाबले आपको 20 से 30 गुना अच्छी स्पीड और अच्छा कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 

यह भी पढें: ओप्पो का फोन चलाते हैं तो ये काम जरूर कर लें, पहले से बेहतर हो जाएगा मोबाइल फोन