AI चैटबॉट ChatGPT बनाने वाल कंपनी OpenAI के सीईओ ऑल्टमैन ने दुनिया का ध्यान एक बड़ी चिंता की ओर खींचा है. उन्होंने कहा कि ChatGPT जैसे AI मॉडल का दुरुपयोग किसी महामारी को तैयार करने के लिए किया जा सकता है. ये मॉडल बायोलॉजी में बहुत अच्छे बनते जा रहे हैं और कोई इनकी मदद से महामारी को पैदा कर सकता है. आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में और क्या-क्या बातें की है.

Continues below advertisement

कोरोना जैसी महामारी तैयार कर सकते हैं AI मॉडल- ऑल्टमैन

एक शो पर ऑल्टमैन से यह सवाल पूछा गया था कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ऐसी कौन-सी कमी है, जिसे लेकर वो चिंतित हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इससे कोविड जैसी महामारी को तैयार किया जा सकता है. मुझे इसकी चिंता है. उन्होंने आगे कहा कि चूंकि इस बारे में चिंता जताई जा रही है तो इस पर भी विचार किया जा रहा है कि इस खतरे को कैसे टाला जाए. याद दिला दें कि 2020 में आई कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया की रफ्तार पर लगाम लगा दी थी. महामारी में लाखों लोगों की मौत हुई थी.

Continues below advertisement

पहले भी ऐसी वॉर्निंग दे चुके हैं एक्सपर्ट्स

ऑल्टमैन से पहले कई एक्सपर्ट्स भी ऐसी चेतावनी दे चुके हैं. उनका कहना है कि AI टूल्स से जेनेटिक इंजीनियरिंग प्रोसेस की नकल कर या नई प्रोटीन स्ट्रक्चर बनाकर बायोलॉजिकल रिसर्च को तेज किया जा सकता है. इससे नई दवाएं बनाने और मेडिकल क्षेत्र में नए अविष्कार की राह खुलेगी, लेकिन अगर यही चीज गलत हाथों में पड़ जाती है तो इसका भयंकर दुरुपयोग भी हो सकता है. हाल ही में डीपमाइंड के सीईओ ने भी उम्मीद जताई है कि AI के आ जाने से नई दवाएं बनाने का काम तेज होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक जो रिसर्च सालों में पूरी होती थी, वो AI की मदद से कुछ ही महीनों में पूरी हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें-

जापान घूमने से लेकर बाइक खरीदने तक, आईफोन 17 की कीमत में हो सकते हैं ये कई काम